
प्रभास पाटण. देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में सोमेश्वर महापूजन आरंभ किया गया है। जाने-माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार AKSHAY KUMAR ने मंगलवार को पहली महापूजा करते हुए इसकी शुरुआत की।
Somnath प्रभास पाटण. देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में सोमेश्वर महापूजन आरंभ किया गया है। जाने-माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार AKSHAY KUMAR ने मंगलवार को पहली महापूजा करते हुए इसकी शुरुआत की। गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित सोमनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के लिए सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से मंगलवार से सोमेश्वर महापूजन पूजाविधि की शुरुआत की गई। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता अक्षय कुमार, निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और अभिनेत्री मानुसी चिल्लर के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे और सोमेश्वर महापूजन की शुरुआत की।
Somnath पंजीकरण हो सकेगा
सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार सोमेश्वर महापूजन के लिए श्रद्धालुओं की ओर से सोमनाथ ट्रस्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन और मंदिर के पूजाविधि काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण करवाया जा सकेगा।
Somnath तीन स्लॉट में कर सकेंगे पूजा
सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से सोमनाथ मंदिर में फिलहाल तीन स्लॉट में महापूजन पूजा की शुरुआत की गई है। सुबह 8 बजे, 9 बजे और 10 बजे कुल तीन स्लॉट मेंं प्रत्येक घंटे यजमानों की ओर से महापूजन किया जा सकेगा।
Somnath ऐसे होगी सोमेश्वर महापूजा
सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी जे.डी. परमार व समन्वयक डॉ. यशोधर भट्ट ने बताया कि सोमेश्वर महापूजा के पूजन का संकल्प, गणपति का ध्यान, कलश में वरुणदेव व समस्त तीर्थों का आह्वान किया जाएगा। भगवान सोमनाथ महादेव का ध्यान कर दूध, दही, घी, शहद, शक्कर समेत पंचामृत व चंदन, इत्र, भस्म आदि से स्नान करवाकर रुद्रसूक्त के 66 मंत्रों से भगवान सोमनाथ महादेव का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद वस्त्र, जनेऊ, चंदन, चावल, फूल, माला, बिल्व पत्र, अबीर, गुलाल, धूप, दीप, नेवैद्य, मुखवास, नीराजनम, मंत्र पुष्पांजलि, प्रदक्षिणा व प्रार्थना आदि उपचारों से पूजा की जाएगी।
Published on:
31 May 2022 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
