
गंगाजल से किया सोमनाथ महादेव का अभिषेक
प्रभासपाटण. गुजरात में भले ही सावन महीना १३ दिन बाद शुरू होगा, लेकिन उत्तर भारत में दो दिन पूर्व ही सावन महीना शुरू होने के साथ ही भक्तों ने देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। उत्तरप्रदेश के कावडिय़ा गंगाजल लेकर गुरुवार को सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का अभिषेक किया। यह १६ शिवभक्त इसी प्रकार १२ ज्योतिर्लिंगों एवं चार धामों की यात्रा करेंगे। समग्र गंगाजल यात्रा के दौरान वह सुबह-शाम प्रार्थना करते हैं।
भारत के १२ ज्योतिर्लिंगों में प्रथम श्री सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचे १६ शिवभक्तों ने गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के पथरावाला गांव निवासी रवि प्रकाश का कहना है कि वह साथियों के साथ १० जुलाई को गोरखपुर से निकले द्वारका होते हुए सोमनाथ पहुंचे। यहां से वह पुणे, नासिक, उज्जैन, काशी, बैजनाथ होकर अयोध्या जाएंगे। यह १६ शिवभक्त इसी प्रकार १२ ज्योतिर्लिंगों एवं चार धामों की यात्रा करेंगे। समग्र गंगाजल यात्रा के दौरान वह सुबह-शाम प्रार्थना करते हैं।
Published on:
19 Jul 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
