
Ahmedabad News : जगमगाएगा सोमनाथ महादेव मंदिर
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर अब थीम आधारित रोशनी से जगमगाएगा। इसकी कार्रवाई अक्टूबर महीने में पूरी होगी।
श्री सोमनाथ ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार रोशनी में नए शेड्स शामिल किए जा सकेंगे। 400 से अधिक रंगों के मिश्रण सहित अनेक रंग थीम आधारित संयोजन को कम्प्यूटर, मोबाइल फोन से भी संचालित किया जा सकेगा। वर्षभर में व पर्व, उत्सव के अनुसार अलग-अलग थीम पर प्रतिदिन नई रोशनी देखने को मिलेगी। यानी शिवरात्रि पर शिवजी संंबंधित रोशनी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगी रोशनी से सोमनाथ महादेव मंदिर जगमगाएगा।
इसके लिए अधिक संख्या में फोकस लाइटें लगाई जाएगी और मंदिर के कौनोंं को पूरे चित्रों के साथ जगमगाता हुआ देखा जा सकेगा। इसके लिए मोबाइल लिंक दिया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से नियुक्त किए गए प्रतिनिधि अहमदाबाद में बैठकर भी मंदिर की रोशनी के अलग-अलग शेड अपनी इच्छानुसार परिवर्तित कर सकेंगे। गौरतलब है कि सोमनाथ महादेव मंदिर में फिलहाल रंग-बिरंगी व दिव्य वातावरण में वृद्धि करने वाली रंग-बिरंगी फोकस लाइटें व मूविंग लाइटें कार्यरत हैं।
Published on:
30 Sept 2019 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
