
Ahmedabad News : दिव्य जाग्रति ज्योति संस्थान की श्रीहरि कथा
अहमदाबाद. दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की स्थानीय शाखा की ओर से घाटलोडिया स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में तीन दिवसीय श्रीहरि कथा का आयोजन हुआ।
साध्वी ऋचा भारती ने कथा के तीसरे व अंतिम दिन शुकदेव मुनि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर प्राप्ति के लिए एक पूर्ण गुरु की नितांत आवश्यकता है। वेद शास्त्र कहते हैं कि गुरु की शरण में गए बिना ही किया गया पूजा-पाठ, दान-पुण्य सब व्यर्थ है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और दीक्षा गुरु में बहुत फर्क होता है। जो गुरु हमें संसार की विभिन्न शिक्षा प्रदान करते हैं वे सब शिक्षा गुरु हैं। आध्यात्मिक गुरु हमें हमारे अंतर्घट में जाकर आत्मा का अध्ययन करना सिखाते हैं। साध्वी दर्शिता भारती, साध्वी चित्रा भारती, साध्वी पुरंदरी भारती ने भजन प्रस्तुत किए। अमित भाई ने तबले पर व सुरेन्दर भाई ने ऑक्टोपैड पर सहयोग दिया। आयोजन में वजू वघासिया, दिलीप पबानी आदि मौजूद थे।
Published on:
11 Sept 2019 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
