
गुजरात के स्टाम्प ड्यूटी कार्यालयों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
गांधीनगर. गुजरात के राजस्व विभाग के तहत कार्यरत स्टाम्प ड्यूटी कार्यालयों सीसीटीवी लगाने की कवायद की जा रही है। राजस्व विभाग को कुछ कार्यालयों में होनेवाली अनियमितताओं और भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें मिली थीं। ऐसे में अब राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) मनोज कुमार दास ने इन कार्यालयों को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी लगाए जाने से वहां होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा इन कार्यालयों का रिनोवेशन भी किया जाएगा, जहां जनसुविधाओं में सुधार होगा ताकि आमजन को बेहतर अनुभव हो।
राज्य के राजस्व विभाग के एसीएस दास ने कई अहम बदलाव किए हैं। इनमें लंबित फाइलों की तुरंत निपटान का निर्देश भी शामिल है। पिछले कई वर्षों से एक ही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं कुछ लंबित पदोन्नति भी दी गई। पिछले तीन माह में करीब 200 से ज्यादा स्थानांतरण और पदोन्नतियां की गई हैं। हाल ही में क्लास-3 सीनियर सर्वेयर को क्लास-2 में पदोन्नति दी है और उनके तबादले भी किए हैं।
Published on:
04 Oct 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
