
Gujarat: Governor Acharya Devvrat ने कहा, सैनिकों के परिवारों का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी
गांधीनगर. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की 37वीं बैठक मंगलवार को राजभवन में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और उसकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध अमल के लिए प्रयास करने को कहा।
राज्यपाल के मुताबिक राष्ट्र के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के परिवारों का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और विशेष तौर पर उनके बालकों को शिक्षा संबंधी ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों तथा सरकारी- गैर सरकारी संस्थाओं में रोजगार के अवसर मिलने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिकों को दिए गए कौशल्यवर्धन प्रशिक्षण की जानकारी भी दी गई।
भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध करवाई गई जानकारी के साथ ही कल्याण से जुड़ी सहायता में बढ़ोतरी के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस बैठक में छात्रालय, आवास प्लॉट के आवंटन के मामले, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रॉपर्टी टेक्स मुक्ति, नए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कैंटीन सेवा के अतिरिक्त काउंटर शुरु करना और तेजस्वी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार- विमर्श किया गया।
इस बैठक में मुख्य सचिव अनिल मुकीम, राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ सचिव, सेना, वायुसेना, नौसेना के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर सैनिक कल्याण और पुनर्वास के निदेशक, निवृत्त कमांडर शशिकुमार गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
Published on:
17 Dec 2019 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
