
400 सीटों के साथ एनडीए गठबंधन के जीतने की उम्मीद : चौधरी,400 सीटों के साथ एनडीए गठबंधन के जीतने की उम्मीद : चौधरी,प्रदर्शनी।
पालनपुर. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोगों से रासायनिक खाद का उपयोग छोड़ने और तन्दुरस्त जीवन जीने के लिए प्राकृतिक कृषि अपनाने की अपील है।गुजरात प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड की बनासकांठा इकाई के तत्तवावधान में सरदार कृषिनगर दांतीवाडा कृषि यूनिवर्सिटी में मंगलवार को प्राकृतिक कृषि परिसंवाद का आयोजन किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि खेती और खेतीयोग्य जमीन को बचाना है तो देसी गाय आधारित प्राकृतिक कृषि ही श्रेष्ठ विकल्प है। राज्यपाल ने प्राकृतिक कृषि पद्धति और जीवामृत बनाने की विधि समझाई। उन्होंने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी और स्टॉल का अवलोकन कर किसानों के साथ संवाद किया। उन्होंने प्राकृतिक कृषि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी और सभी से प्राकृतिक कृषि की ओर लौटने की अपील की।राज्यपाल ने किसानों, सखी मंडलों की सदस्यों, शिक्षकों और योग प्रशिक्षकों को जैविक खेती और प्राकृतिक खेती का भेद बताया और प्राकृतिक खेती की विधि सरल शब्दों में समझाई। इस अवसर पर सांसद परबत पटेल, कलक्टर वरूण कुमार बरनवाल, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर एम चौहाण, अनुसंधान निदेशक सी एम मुरलीधरन आदि मौजूद थे।
दीक्षांत समारोह में 1500 से अधिक विद्यार्थियों को बांटी डिग्री
पाटण. जिले में सिद्धपुर िस्थत गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षांत समारोह में 1500 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, श्रम मंत्री सह गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बलवंतसिंह राजपूत की उपस्थिति में 30 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 27 छात्रों को रजत पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएच.डी. विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान की गई।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्या उन लोगों को देना, जिन्हें शिक्षा की आवश्यकता है। आप जो भी शिक्षा लेते हैं, जो भी शिक्षा प्राप्त करते हैं, जो भी पद संभालते हैं, अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाएं और दूसरों को भी शिक्षित करें। हमेशा अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें।राजपूत ने कहा कि यह उनकी मां का सपना था कि सिद्धपुर के सरस्वती नदी तट पर शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बने। गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी मातृ, मातृभाषा और मातृ संस्थान का संगम है। यहां विद्यार्थियों को कई बड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट भी दिए जाते हैं। आज करीब 18 देशों के लोग यहां शिक्षा प्राप्त करने आते हैं।
सरदार कृषिनगर दांतीवाडा कृषि विवि का दीक्षांत समारोह: 509 विद्यार्थियों को डिग्रियां
पालनपुर. राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में मंगलवार को सरदार कृषिनगर दांतीवाडा कृषि विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें 509 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई।
इनमें 34 विद्यार्थियों को 'विद्या वाचस्पति', 115 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 360 विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई। कई डिग्रीधारकों को उनकी शैक्षणिक श्रेष्ठता के लिए 7 चांसलर गोल्ड मेडल, 6 वाइस चांसलर गोल्ड मेडल और 25 विद्यार्थियों को डोनर गोल्ड सिल्वर मेडल सहित कुल 38 मेडल प्रदान किए गए।इस अवसर पर विवि के कुलपति डॉ. आर.एम. चौहाण ने बताया कि सरदार कृषिनगर दांतीवाडा कृषि विवि के तहत 8 कॉलेज और 5 पॉलिटेक्निक शामिल हैं। इसके साथ ही 26 शोध संस्थाएं और 17 विस्तार संस्थाएं हैं। यह सभी फसल सुधार, संसाधन व्यवस्थापन, बीज उत्पादन और कृषि तकनीकों के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
Published on:
27 Feb 2024 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
