16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO: अगले माह होगा मेधावी छात्र सम्मान समारोह

क्षत्रिय विकास परिषद-गुजरात की वार्षिक सामान्य सभा

Google source verification

अहमदाबाद. क्षत्रिय विकास परिषद-गुजरात की रविवार को वस्राल में 15वीं वार्षिक सामान्य सभा हुई, जिसमें क्षत्रिय समाज के बन रहे भवन के निर्माण को गति देने पर जोर दिया है। बैठक में अगले माह, दिसम्बर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। नए भवन के निर्माण में कई समाज के दाताओं ने सहयोग देने की घोषणा की। परिषद के अध्यक्ष शिवबहादुरसिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण किया और संस्था की उपलब्धियां बताई।


बैठक की शुरुआत में परिषद के उपाध्यक्ष भगतसिंह ने शोक प्रस्ताव पेश किया। वहीं महासचिव धीरेन्द्रसिंह तोमर ने पिछली सामान्य सभा की कार्रवाई को पेश किया, जिसे सभी ने मंजूरी दी। साथ ही संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के ऑडिटेड हिसाब पेश किए, जिसमें मंजूरी दी गई। साथ ही ऑडिटर की नियुक्ति और फीस निर्धारित की गई। उपाध्यक्ष सुशीलसिंह तोमर ने आभार जताया। अरविंदसिंह राठौर ने कार्यक्रम का संचालन किया। महिला पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय गान किया। इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष महेशसिंह कुशवाह, बापूनगर से विधायक दिनेशसिंह कुशवाह समेत समाज के कई गणमान्य मौजूद रहे।