
यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, रेलवे संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के सुझाव
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मंडल रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की चौथी बैठक मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित रेल समस्याओं, नई ट्रेनें चलाने, ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने, ट्रेनों के विस्तार, रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा मंडल के स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने सुझाव दिए।
समिति के अध्यक्ष सह डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा ने उचित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, रेलवे संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के सुझाव एवं उचित मांगों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि यात्री सुविधाओं का विकास अहमदाबाद मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले कुछ समय में और आधुनिक सुविधाएं मंडल पर देखने को मिलेंगी। साथ ही सदस्यों की उचित मांगों पर मंडल की ओर से शीघ्र समाधान किया जाएगा।
दोहरीकरण, स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को भी मिली गति
समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने बताया कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को भी गति मिली है। अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, साबरमती, साबरमती बीजी, गांधीधाम एवं न्यू भुज स्टेशनों का वृहद पुनर्विकास किया जाएगा। इनमें से साबरमती, साबरमती ब्रॉड गेज एवं न्यू भुज स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
बैठक में समिति सदस्य राकेश कुमार जैन, मुकेश शर्मा, पारसमल नाहटा, प्रबोध मुनवर, मनीषसिंह ठाकुर, रमेश सुरती, कांति परमार, शिवराम पटेल, मुकेशकुमार ठाकोर, जगदीश गिरी गोस्वामी, मोहन पटेल, जिग्नेश पंड्या, राजेशकुमार पंचाल, जयेश भावसार, आर.पी. शर्मा एवं मंजुला भारद्वाज उपस्थित रहे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीलम चौहान ने आभार जताया।
Published on:
14 Sept 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
