22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता में अव्वल स्थान लाने वाले गांव होंगे सम्मानित

-पहली अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा ग्राम स्वच्छता सर्वेण्क्षण

2 min read
Google source verification
Swachhta abhiyan: Top Village will be awarded

स्वच्छता में अव्वल स्थान लाने वाले गांव होंगे सम्मानित

गांधीनगर. राज्य में पहली अगस्त से ग्राम स्वच्छता सर्वेक्षण आरंभ होने वाला है। इस स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य या देश में पहले स्थान पर आने वाले गांव को सम्मानित किया जाएगा। धिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य में 13 हजार गांवों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा। आगामी 31 अगस्त तक महीने भर चलने वाले इस सर्वेक्षण में राज्य व देश में प्रथम स्थान पर आने वाले गांव को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत गांव के लोगों का अभिप्राय लिया जाएगा। गांवों में स्वच्छता को ध्यान में रखकर टीम औचक निरीक्षण करने पहुंचेगी।
100 अंकों के स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों के अभिप्राय, स्वच्छता प्रगति, स्थल निरीक्षण, गड्ढों की स्थिति, शौचालय की स्वच्छता, कचरे के निपटारे की स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ ऑनलाइन प्रतिक्रिया भी ली जाएगी।
मूल्यांकन करने वाली टीम गांव के स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, धार्मिक स्थलों में सफाई की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
इस स्वच्छता सर्वेक्षण में नेगेटिव मार्किंग पद्धति अपनाई जाएगी। जिस गांवों में पानी के गड्ढे में गंदगी दिखी तो दो अंक काटे जाएंगे। केन्द्र सरकार की ओर से तय की गई एजेंसी विभिन्न जिलों में जाकर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लेंगे। इसमें सरकारी और निजी स्थलों का दौरा कर अंक दिए जाएंगे।
इस सर्वेक्षण में पीने के पानी की स्थिति, शौचालय, ठोस कचरा का निपटारा, गटर व्यवस्था व गांव की सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी।

२ अक्टूबर को महात्मा गांधी के जयंती के दिन यह पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार राज्य व देश स्तर पर दिया जाएगा।
स्वच्छता को लेकर पिछले कई समय से अभियान चलाया जा रहा है। महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छ गांव-स्वस्थ गांव योजना अमलीकरण में लाई गई है। गांव स्वच्छ तो देश स्वच्छ को ध्यान में रखकर गांव-गांव में विभिन्न चरणों में यह अभियान आरंभ किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की थी।