अहमदाबाद. निकोल में उमा स्कूल के निकट टीपी स्कीम के मुद्दे पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने निकोल वार्ड के पार्षद बलदेव पटेल पर जान लेवा हमला कर दिया। फिलहाल पार्षद को बापूनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पार्षद बलदेव पटेल ने मीडिया को बताया कि नई टाउन प्लानिंग स्कीम के मुद्दे पर निकोल में शुकन बंगला के निकट दस्क्रोई के विधायक के कार्यालय में कुछ लोगों के साथ चर्चा हुई थी। इस दौरान विधायक भी मौजूद रहे। जब चर्चा खत्म हो गई तो निकोल वॉर्ड के ही शिवाजी चौक के निकट अपने घर जा रहा था तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में सिर और कई हिस्से में चोटें आई हैं। कृष्णनगर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।