21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Election 2022 उत्तर व मध्य गुजरात में ईवीएम व सामग्री के साथ पहुंची टीमें

गुजरात विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण का मतदान आज

2 min read
Google source verification
Gujarat Election 2022  उत्तर व मध्य गुजरात में ईवीएम व सामग्री के साथ पहुंची टीमें

आणंद जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी सहित कर्मचारियों को ईवीएम व चुनाव सामग्री सहित जोनल रूट के अनुसार मतदान केंद्रों पर वाहनों से भेजा गया।

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक उत्तर व मध्य गुजरात में मतदान होगा। रविवार को ईवीएम व सामग्री के साथ चुनाव कराने वाली टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई।
आणंद. जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी सहित कर्मचारियों को ईवीएम व चुनाव सामग्री सहित जोनल रूट के अनुसार मतदान केंद्रों पर वाहनों से भेजा गया।
मतदान से एक दिन पहले रविवार को संबंधित केंद्रोंं से ईवीएम मशीनों सहित चुनाव साहित्य सामग्री को पीठासीन अधिकारी व चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों को 27 जोनल मार्गों से मतदान बूथों पर भेजा गया। उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वी ने किया निरीक्षण

मतदान के लिए जिले की सात विधानसभा सीटों के स्ट्रांग रूम से ईवीएम-वीवीपेट सहित चुनावी सामग्री मतदान केंद्रों पर भेजी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलक्टर डी.एस. गढ़वी ने कलक्टर कार्यालय में स्थापित वेबकास्टिंग निगरानी नियंत्रण कक्ष से निगरानी की।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित पटेल के साथ गढ़वी ने तय मार्गों पर संबंधित मतदान केंद्र पर चुनावी सामग्री को ले जाने वाले कर्मचारियों और वाहनों के पहुंचने के दौरान तय रूट पर वाहन की जानकारी जीपीएस सिस्टम के जरिए ली। गढ़वी ने कहा कि कलक्टर कार्यालय में सेटेलाइट के माध्यम से वेबकास्टिंग निगरानी नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है, जिसमें लगातार निगरानी की जा रही है।

डाकोर. खेड़ा जिले के छह डिस्पेच सेंटरों से आसपास के गांव में बस, कार, जीप आदि वाहनों से मतदान केंद्रों पर चुनाव सामग्री पहुंचाई गई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

अरवल्ली जिले में 1062 केंद्रों पर वोटिंग

शामलाजी/भिलोड़ा. अरवल्ली जिले की तीन सीटों पर चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मोडासा इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह से ही जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को 1360 ईवीएम और वीवीपेट सहित चुनाव सामग्री आवंटित कर 1062 मतदान केंद्रों पर रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा दी गई है। जिले में 8.30 लाख से अधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई है। जिले के 278 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 3800 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

बनासकांठा जिले में 80 साल से ऊपर के 39969 मतदाता

पालनपुर. बनासकांठा जिले की 9 विधानसभा सीटों के कुल 24,89,694 मतदाताओं में से 39969 मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष से अधिक है। साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील की निवासी व वर्षों से परिवार के साथ पालनपुर (टोपी) में रह रहीं 101 वर्ष की बुजुर्ग महिला मेहरूंनिशा मसीउद्दीन कादरी मतदान केंद्र पर वोट देंगी।
पालनपुर के मीठीवाड़ी इलाके में रहने वाली मेहरूंनिशा क्षेत्र में मेरूमा के उप नाम से पहचानी जाती हैं। वे अपने मताधिकार के प्रति बहुत जागरूक हैं। पुत्र सिताभ कादरी से उन्होंने मतदान के लिए ले जाने पर जोर दिया। उनके अनुसार उन्होंने मतपत्र से कई बार वोट दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलक्टर आनंद पटेल ने ईवीएम ले जाने वाले वाहनों और चुनाव प्रक्रिया में लगे वाहनों की निरंतर और सीधी निगरानी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम नियंत्रण कक्ष से निगरानी की।

दाहोद. शहर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में रिसीविंग एंड डिस्पैचिंग सेंटर पर मतदान संबंधी सामग्री भेजने का काम किया गया। कॉलेज मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। ईवीएम, वीवीपैट मशीन, मतदान सामग्री व पुलिसकर्मियों सहित पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को रवाना किया गया।

दाहोद. छोटा उदेपुर जिले में मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट मशीन, मतदान सामग्री व पुलिसकर्मियों सहित पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को रवाना किया गया।

दाहोद. महीसागर जिले में लुणावाडा विधानसभा क्षेत्र में मॉडल मतदान केंद्र सजाया गया।