11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Railway news: तेजस ट्रेन में होगा वाईफाई व एलसीडी

Tejas express train, WI-FI, LCD in coach, Railway ministry, PPP model, IRCTC

less than 1 minute read
Google source verification
Railway news: तेजस ट्रेन में होगा वाईफाई व एलसीडी

Railway news: तेजस ट्रेन में होगा वाईफाई व एलसीडी

अहमदाबाद. अहमदाबाद से मुंबई (Ahmedabad to mumbai) के बीच दौडऩे वाली तेजस ट्रेन (Tejas train) अब ऐसा लगता है कि अगले वर्ष यानी 17 जनवरी से दौड़ेगी। रेल मंत्रालय (Railway ministry) ने इस दौड़ाने की हरी झंडी दे दी है। देश की पहली निजी जन भागीदारी (PPP model) मॉडल वाली यह ट्रेन पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय से अहमदाबाद पहुंच चुकी है। इस ट्रेन को चलाने का जिम्मा इंडियन रेलवे कैटरिंंग एंड ट्रैवल कॉर्पोरेशन (IRCTC) को सौंपा गया है।
सप्ताह में दौड़ेगी पांच दिन
यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन दौड़ेगी। ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेन्ट्रल तेज एक्सप्रेस सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी, जो दोपहर 1.10 बजे मुंबई सेन्ट्रल पहुंचेगी। वहीं मुंबई सेन्ट्रल से अपराह्न 1.40 बजे रवाना होगी, जो रात 9.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली और मुंबई सेन्ट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी। शुरुआत में इस ट्रेन में 12 कोच लगाए जा सकते हैं। इस ट्रेन में टिकटों की जांच के लिए ठेकेदार के कर्मचारी होंगे। हालांकि रेलवे के कर्मचारी ट्रेन में औचक जांच कर सकेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन दौड़ेगी, जो छह घंटे 30 मिनट में अहमदाबाद से मुंबई पहुंचाएगी।
एलसीडी और वाईफाई भी होगा
यह अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन हैं, जिसमें प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाई-फाई की है। सभी डिब्बों में ऑटोमेटिक दरवाजे (Automatic doors) हैं। साथ ही हर डिब्बे में चाय व कॉफ़ी की वेंडिंग मशीन लगी है, तेजस में जानेमाने शेफ की ओर से तैयार मनपसंद खाना परोसा जाएगा। ट्रेन में पानी की कम खपत वाले बायो-वैक्यूम शौचालय हैं। शौचालय में टचलेस पानी का नल, साबुन डिस्पेंसर और हाथ सुखाने की मशीन लगाईं गई है।