27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Riots : पंचमहाल के कालोल में पथराव के बाद तनाव, 4 लोग घायल

बारात निकलने के दौरान सामान्य नोक झोंक से बढ़ा विवाद दोनों पक्ष के 29 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, 7 आरोपी पकड़े

2 min read
Google source verification
pathrav.jpg

दाहोद. पंचमहाल जिले के कालोल में पथराव की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। असामाजिक तत्वों ने लारियों और वाहनों के साथ तोडफ़ोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों के 29 लोगों को आरोपी बनाया गया है। घटना में दूल्हे के पिता समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

धर्मस्थल के समीप से जा रही बारात के दौरान मामूली नोंकझोक के बाद पथराव की घटना के बाद मामला उग्र हो गया। देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल हो गया। रात के दौरान हुई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस काफिला कालोल पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।

कालोल शहर की शांति एक बार फिर भंग करने की कोशिश की गई। सोमवार रात कालोल की गधेडी फलिया से बारात जा रही थी। बारात के साथ डीजे भी बजाया जा रहा था। इसी दौरान एक धर्मस्थल के पास कई लोगों की बारात में शमिल लोगों के साथ नोंकझोक हो गई। इसके बाद मामला भड़क गया और पथराव शुरू कर दिया गया। बारात में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। पथराव करने वाले तत्व अंधेरे का फायदा उठाते भाथीजी मंदिर फलिया के समीप खड़ी लारियों और वाहनों के साथ तोडफ़ोड की गई। निजी और सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि बारात में शामिल दूल्हे के पिता समेत चार लोगों को चोट लगी है। समग्र घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। एक पक्ष से 15 और दूसरे पक्ष से 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अभी तक सात लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं बाकी की खोजबीन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।