23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयनगर, हुडको क्षेत्र में बंदरों का आतंक

छह लोगों को बनाया निशाना

less than 1 minute read
Google source verification
Monkey, vadodara

विजयनगर, हुडको क्षेत्र में बंदरों का आतंक

वडोदरा. शहर के हरणी रोड पर स्थित विजयनगर हुडको क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से बंदरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बंदरों ने अब तक एक महिला सहित छह जनों को निशानी बनाया है।
विजयनगर हुडको एवं देव दर्शन सोसायटी, अंंंंंंबे माता सहित आसपास के क्षेत्रों में बंदरों की टोली ने पिछले एक सप्ताह से आतंक मचा रखा है। समय देखते हुए अकेले जा रहे लोगों को ये निशाना बना रहे हैं। बंदरों के हमले में अब तक छह लोग घायल हो चुके हैं। दो दिन पूर्व इन बंदरों ने अपने घर के आंगन में बैठी कपिलाबेन के पैर में काट लिया। इसके अलावा अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया।
आखिरकार इनसे त्रस्त होकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियोंं क ो दी। सुबह बंदरों को देखकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के कार्यकर्ता जिग्नेश परमार और उनके सहयोगियों ने पिजरे में केला रखकर इन्हें पकडऩे का प्रयास किया। केला खाने की लालच में आखिरकार इन बंदरों को पिंजरे में बंद कर लिया गया। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।