एप के जरिए हुआ संपर्क
एफआईआर केे तहत 20 वर्षीय युवक ग्राइंडर गे डर्टी नाम की एप से 23 नवंबर को करण शर्मा से संपर्क में आया था। 25 नवंबर को करण ने उसे मिलने सीटीएम बुलाया। युवक के सीटीएम पहुंचने पर वह दुपहिया वाहन पर युवराज दरबार के साथ पहुंचा था। युवक उसके साथ दुपहिया वाहन पर बैठ गया। वह उसे नारोल रंगोलीनगर में एक मकान में ले गए।
गर्दन पर चाकू रख संबंध बनाने का डाला दबाव
मकान में युवक को धक्का मारकर गिरा दिया। करण और युवराज ने युवक से संबंध बनाने को कहा। इनकार करने पर करण ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और मारपीट की। उसका मोबाइल, पर्स से 300 रुपए लूट लिए। विशाल तिवारी नाम के युवक ने भी आकर युवक से मारपीट की। पैसों की मांग की। तीनों ने युवक से मारपीट कर मित्रों से फोन करवाकर पैसे ऑनलाइन मंगाने के लिए कहा। घबराए युवक ने उसके तीन मित्रों को फोन कर एक से 10 हजार, दूसरे से 8 हजार और तीसरे से दो हजार रुपए मंगवाकर करण के बताए अकाउंट में डलवाए। फिर तीनों ने उसे नारोल सर्कल पर छोड़ दिया। शारदाबेन में उपचार कराया बदनामी के डर से यह बात नहीं बताई बल्कि कहा कि स्कूटर से गिर जाने से चोट आई है। ज्यादा दर्द होने पर सिविल अस्पताल में भी उपचार लिया तब भी यही कहा। परिवार के समझाने पर युवक ने एफआईआर दर्ज कराई।