scriptदोस्ताना संबंध की इच्छा पड़ी महंगी, युवक के गले पर चाकू रख लूटा | Patrika News
अहमदाबाद

दोस्ताना संबंध की इच्छा पड़ी महंगी, युवक के गले पर चाकू रख लूटा

-दोस्तों से फोन करके ऑनलाइन 20 हजार रुपए मंगवाए फिर नारोल सर्कल पर छोड़ हुए फरार

अहमदाबादDec 13, 2024 / 10:35 pm

nagendra singh rathore

Narol police
गे एप के जरिए संपर्क में आए व्यक्ति से मिलने जाना 20 वर्षीय युवक को महंगा पड़ गया। बापूनगर इलाके में रहने वाले इस युवक को नारोल इलाके में एक जगह ले जाकर उसके गले पर चाकू रखकर उसका मोबाइल फोन और 300 रुपए की नकदी लूट ली। चाकू की नोंक पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला, इनकार करने पर मारपीट करते हुए मित्रों से 20 हजार रुपए ऑनलाइन मंगवा लिए फिर उसे नारोल सर्कल पर छोड़कर फरार हो गए। ऐसे कई किस्से पहले भी सामने आ चुके हैं।परिवार के लोगों के साथ देने और समझाने पर पीडि़त युवक ने नारोल थाने में गुरुवार को तीन आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें करण शर्मा, युवराज दरबार और विशाल तिवारी शामिल हैं। पुलिस के तहत घटना 25 नवंबर की दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के दौरान नारोल रंगोलीनगर के पास एक मकान में हुई।

एप के जरिए हुआ संपर्क

एफआईआर केे तहत 20 वर्षीय युवक ग्राइंडर गे डर्टी नाम की एप से 23 नवंबर को करण शर्मा से संपर्क में आया था। 25 नवंबर को करण ने उसे मिलने सीटीएम बुलाया। युवक के सीटीएम पहुंचने पर वह दुपहिया वाहन पर युवराज दरबार के साथ पहुंचा था। युवक उसके साथ दुपहिया वाहन पर बैठ गया। वह उसे नारोल रंगोलीनगर में एक मकान में ले गए।

गर्दन पर चाकू रख संबंध बनाने का डाला दबाव

मकान में युवक को धक्का मारकर गिरा दिया। करण और युवराज ने युवक से संबंध बनाने को कहा। इनकार करने पर करण ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और मारपीट की। उसका मोबाइल, पर्स से 300 रुपए लूट लिए। विशाल तिवारी नाम के युवक ने भी आकर युवक से मारपीट की। पैसों की मांग की। तीनों ने युवक से मारपीट कर मित्रों से फोन करवाकर पैसे ऑनलाइन मंगाने के लिए कहा। घबराए युवक ने उसके तीन मित्रों को फोन कर एक से 10 हजार, दूसरे से 8 हजार और तीसरे से दो हजार रुपए मंगवाकर करण के बताए अकाउंट में डलवाए। फिर तीनों ने उसे नारोल सर्कल पर छोड़ दिया। शारदाबेन में उपचार कराया बदनामी के डर से यह बात नहीं बताई बल्कि कहा कि स्कूटर से गिर जाने से चोट आई है। ज्यादा दर्द होने पर सिविल अस्पताल में भी उपचार लिया तब भी यही कहा। परिवार के समझाने पर युवक ने एफआईआर दर्ज कराई।

Hindi News / Ahmedabad / दोस्ताना संबंध की इच्छा पड़ी महंगी, युवक के गले पर चाकू रख लूटा

ट्रेंडिंग वीडियो