27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : हेरिटेज लुक वाले लाल दरवाजा एएमटीएस बस टर्मिनस को राजस्थान के पत्थरों से किया है तैयार

मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 62 रूटों की 200 एएमटीएस बसों में 1.60 लाख यात्री करते हैं प्रतिदिन सफर

less than 1 minute read
Google source verification
हेरिटेज लुक वाले लाल दरवाजा एएमटीएस बस टर्मिनस को राजस्थान के पत्थरों से किया है तैयार

हेरिटेज लुक वाले लाल दरवाजा एएमटीएस बस टर्मिनस को राजस्थान के पत्थरों से किया है तैयार

अहमदाबाद. शहर के लालदरवाजा क्षेत्र में हेरिटेज लुक के साथ तैयार किए गए एएमटीएस बस टर्मिनस को राजस्थान भरतपुर जिले के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से तैयार किया है। इसकी विशेषता यह है कि इन पत्थरों के चलते बाहरी क्षेत्रों की तुलना में टर्मिनस के भीतर चार से पांच डिग्री तक तापमान कम रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को हेरिटेज लुक वाले नए टर्मिनस का लोकार्पण किया।

शहर में एएमटीएस बस् अड्डों में यह सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला लालदरवाजा बस टर्मिनस ही है। यहां से हर दिन 62 रूटों पर 200 से अधिक एएमटीएस बसों का आवागमन होगा। हेरिटेज सिटी अहमदाबाद के इस बस स्टेंड को हेरिटेज लुक देने के लिए 8.88 करोड़ रुपए का खर्च किया गया। लालदरवाजा एएमटीएस टर्मिनस शहर के बीच में होने के कारण इस पर सबसे अधिक प्रतिदिन 1.60 लाख यात्रियों का आवागमन होता है। इस टर्मिनस को 11583 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया है। यहां पर शून्य से लेकर आठ नंबर तक प्लेटफार्म बनाए गए हैं। हेरिटेज इमारत को 2588 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार किया गया है। इस इमारत यात्रियों के लिए प्रतिक्षा कक्ष के अलावा टिकट खिड़की, पानी व अन्य प्राथमिक सुविधाए हैं। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी है। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस है।शहर में हैं 200 इलेक्टि्रक बसें

शहर में दौड़ने वाली बसों की बात करें तो 200 इलेक्ट्रिक, 905 सीएनजी तथा 130 डीज़ल बस सहित कुल 1235 बसें हैं।