अहमदाबाद शहर के निकोल के गोपाल चौक क्षेत्र में सड़क पानी से लबालब हो गई। बताया गया है कि निर्माण कार्य के चलते 300 मिमी. व्यास वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया था लेकिन इससे पूर्व यहां के लगभग दो से ढाई हजार मकानों के इर्दगिर्द क्षेत्रों में पानी भर गया। यह पानी सीवरेज लाइन का बताया जा रहा है। दूषित पानी के कारण लोग काफी परेशान नजर आए। ज्यादातर वाहन चालकों को पानी में होकर ही जाना पड़ा।