
अहमदाबाद. विश्व हिंदू परिषद (विहिप)-बजरंग दल की ओर से रविवार को वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर युवा-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुजरात यूनिवर्सिटी परिसर में विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत के उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। हमारा देशभक्त युवा देश के उत्थान के लिए, समाज व धर्म की रक्षा के लिए अधिक कार्यरत बने।
उन्होंने कहा कि देश में श्रम की प्रतिष्ठा बढ़नी चाहिए। हजार-डेढ़ हजार साल के संघर्ष काल खंड में हिंदू समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों का निर्मूलन होना चाहिए। मुख्य रूप से देशभक्ति का आचरण, राष्ट्रीय चारित्र, व्यक्तिगत चारित्र ठीक होना चाहिए।
परांडे ने कहा कि हमारा आकलन है कि युवाओं में देश भक्ति और धर्म भक्ति का भाव निश्चित रूप से बढ़ रहा है। देश में जो अच्छा परिवर्तन दिख रहा है, इसी कारण से है कि हर जाति-बिरादरी-भाषा-संप्रदाय देश और समाज का विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को व्यक्तिगत चारित्र और राष्ट्रीय चारित्र की चिंता करनी चाहिए। हजार-डेढ हजार साल में हमारा राष्ट्रीय चारित्र कमजोर हो गया। आज हर युवा को इसके बारे में सोचना पड़ेगा। हम शक्ति की उपासना कर रहे हैं क्या? हमारे में से रोज कितने लोग व्यायाम करते हैं? यदि परिवार पर संकट आया तो अपनी बहू-बेटियों की रक्षा करने के लिए हम में दम है क्या? हमें युद्ध की विधा आती है क्या? हमें अपने तत्वज्ञान को जीना महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने देश के उत्थान के लिए, अपने धर्म-समाज-संस्कृति की रक्षा के लिए हर हिंदू को अपने धर्म का कार्यकर्ता बनकर, धर्म का आचरण करने वाला बनकर खड़ा रहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को यदि विश्व में प्रस्थापित करना है तो दो-तीन बातों पर ध्यान देना पड़गा। विश्व में अपयश की, कमजोरी की, गरीबी की पूजा नहीं होती। इसलिए हिंदुत्व को विश्व में पुन: सामर्थ्यशाली बनकर खड़ा करना पड़ेगा। हमारे अध्यात्म, त्याग, तपस्या, वैराग्य के साथ सामर्थ्य विजयशाली वृत्ति और ऐश्वर्य भव भी हमें कमाना पड़ेगा।
परांडे ने कहा कि संपूर्ण समाज को यदि हम एकात्म भाव से ऐसा खड़ा करेंगे तो जो भारत का, हिंदू का, धर्म का गौरव पूर्ण विश्व में कभी था, वह हम पुन: देख पाएंगे। इन बातों का हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो अपने ही जीवनकाल में वह सुदिन हम देख सकेंगे।
Published on:
13 Jul 2025 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
