दो महीने तक दिया कठोर शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण
ट्रैकिंग और एडवेंचर संगठन इन्विन्सिबल एनजीओ ने इन युवाओं को दो महीने तक कठोर शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिया। इसमें प्रतिदिन दौड़ना, सामान के साथ चढ़ाई करना, योग-प्राणायाम, तकनीकी वीडियो व्याख्यान और अनुभवी प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन की उल्लेखनीय उपलब्धि शामिल थी। इसके बादशारीरिक परीक्षण के आधार पर इन युवाओं का चयन किया गया।
टीम ने 20 मई को अपनी यात्रा शुरू की और सोमवार 26 मई को शिखर पर पहुंचकर सफलता प्राप्त की। दुर्गम सड़कें, बर्फीला मौसम और ऑक्सीजन की कमी जैसी तमाम बाधाओं को पार करते हुए ये युवा शिखर पर पहुंचे। पूरी टीम को इन्विन्सिबल एनजीओ ने सहयोग किया।