
Rahul gandhi
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा को हराने का रास्ता गुजरात से होकर ही जाता है। इन्हें हराने का दम कांग्रेस में है। गुजरात में जीतना कोई कठिन काम नहीं है। गुजरात कांग्रेस के लिए काफी अहम है, यहां से कांग्रेस को महात्मा गांधी, सरदार पटेल जैसे नेता मिले हैं।वे बुधवार को अरवल्ली जिले के मोडासा में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रेस का घोड़ा, विवाह का घोड़ा के अलावा तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी है, लेकिन अब रेस के घोड़े को ही दौड़ाया जाएगा। भाजपा से मिलीभगत करने वाले नेताओं को प्यार से बाहर किया जाएगा। पार्टी नई पीढ़ी, जनता से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाएगी।अहमदाबाद से नहीं, जिले से चलेगा संगठन
राहुल गांधी ने कहा कि जिला संगठन को अहमदाबाद से नहीं, बल्कि जिले से चलाया जाएगा। जिला अध्यक्षों को अधिक जिम्मेदारी और ताकत दी जाएगी। अब जिला अध्यक्षों का चयन जमीनी नेताओं की सलाह से होगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी उन लोगों को मजबूती देगी, जिनकी बूथ पर पकड़ है। संगठन, चुनाव लड़ने वालों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। पार्टी ने गुजरात से संगठन को मजबूत करने की नई पहल की है, जिसे बाद में देशभर में लागू किया जाएगा। योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी दी जाएगी।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने को वरिष्ठ नेता मदद करेंगे। पांच लोगों की टीम बनाई जाएगी। अरवल्ली जिले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिवकुमार के नेतृत्व में विधायक जिग्नेश मेवाणी, महिला नेता जेनीबेन सहित पांच लोगों की टीम 23 अप्रेल से जिले में आएगी। कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पांच नाम देगी, जिसमें से जिला अध्यक्ष चुना जाएगा।
इस मौके पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Published on:
16 Apr 2025 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
