.जिले की चिखली तहसील से दूसरी बार लाखों रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स का जत्था पकड़ा गया है। राज्य एटीएस की टीम ने शुक्रवार रात चिखली के बलवाडा गांव के बगलादेव मंदिर के पास तीन जनों को 874.63 ग्राम मेफेड्रोन (मेथाफेटामाइन) के साथ धर दबोचा, जिसकी कीमत 87.46 लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को वांछित घोषित किया गया है।