22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिखली में लाखों की ड्रग्स के साथ तीन पकड़े गए

जिले की चिखली तहसील से दूसरी बार लाखों रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स का जत्था पकड़ा गया है। राज्य एटीएस की टीम ने शुक्रवार रात चिखली के बलवाडा गांव

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jul 09, 2016

Ahmedabad news

Ahmedabad news

नवसारी
.जिले की चिखली तहसील से दूसरी बार लाखों रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स का जत्था पकड़ा गया है। राज्य एटीएस की टीम ने शुक्रवार रात चिखली के बलवाडा गांव के बगलादेव मंदिर के पास तीन जनों को 874.63 ग्राम मेफेड्रोन (मेथाफेटामाइन) के साथ धर दबोचा, जिसकी कीमत 87.46 लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को वांछित घोषित किया गया है।



चिखली तहसील के कांगवई गांव से दो महीने पहले 8.12 लाख रुपए की मॉर्फीन पकड़ी गई थी। चिखली पुलिस के मुताबिक अहमदाबाद एटीएस के पुलिस इंस्पेक्टर एम.एच. ठाकर अपनी टीम के साथ शुक्रवार को गश्त पर थे। टीम दक्षिण गुजरात के अलग-अलग शहरों से होकर वापी पहुुंची। वहां से लौटते समय ठाकर को सूचना मिली कि वलसाड की ओर से एक मोटर साइकिल (जीजे-15-बीजे-1165) पर गौरांग टंडेल नाम का युवक लाखों रुपए की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ चिखली तहसील के बलवाडा गांव पहुंचने वाला है। इस सूचना पर टीम बलवाडा में पहले से सतर्क थी।

शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे दो शख्स मोटर साइकिल (जीजे-15-एजी-5714) पर बगलादेव मंदिर के पास आकर रुके। वह किसी का इंतजार कर रहे थे। करीब आठ बजे गौरांग टंडेल मोटर साइकिल से वहां पहुंचा। वह प्लास्टिक का बैग निकाल कर उन दोनों से बात कर रहा था। उसी समय एटीएस टीम ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वलसाड की ओर से आया शख्स वलसाड जिले के काकडवेरी गांव का गौरांग वीरजी पटेल (23), जबकि ड्रग्स लेने आए दो शख्स में से एक वलसाड जिले के हालर क्षेत्र के पटेलवास का निमेष जयंति पटेल (27) और दूसरा नवसारी की गणदेवी तहसील के वणगांव का भावेश ईश्वर पटेल है।

प्लास्टिक के बैग में सफेद पदार्थ मेथाफेटामाइन था। गोरांग ने बताया कि ड्रग्स का जत्था उसने मुंबई के भाईखला रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे किसी विदेशी व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने इस व्यक्ति को वांछित घोषित किया है। बैग में 894.63 ग्राम मेथाफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने ड्रग्स और दो मोटर साइकिल समेत 89.16 लाख रुपए का मुद्दा माल जब्त किया। इस मामले में एटीएस के पीएसआई आर.के. अमी ने चिखली थाने में शिकायत दर्ज कराई। नवसारी में बेचने का इरादा था निमेष पटेल और भावेश पटेल का प्लान ड्रग्स के छोटे-छोटे पाउच बनाकर बेचने का था। दो महीने पहले चिखली के कांगवई गांव से 8.12 लाख रुपए की मॉर्फीन के साथ आठ जनों को पकड़ा गया था। इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त मांडवी का राकेश उर्फ विजय अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है।