
मोरबी जिले में दीवार धराशायी होने से दो भाइयों समेत तीन की मौत
राजकोट. मोरबी जिले की हलवद तहसील के दिघडिया गांव में दीवार धराशायी होने से दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस कारण दो परिवारों में शोक व्याप्त हो गया।
दिघडिया गांव में कांजिया परिवार में रविवार को पुत्र-पुत्री के विवाह समारोह के तहत लग्न लिखने के लिए पड़ोस के प्लॉट में सफाई करते समय दीवार धराशायी हो गई। माताजी के मांडवे के दौरान मौजूद रहने वाले मेहमानों के लिए व्यवस्था करने के दौरान दीवार धराशायी होनेे के बाद आस-पास के लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे।
मलबे में दबे हका कमा कांजिया, भाई विपुल कमा कांजिया के अलावा महेश प्रेमा कांजिया को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से तीनों को मोरबी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विवाह समारोह के एक दिन पहले ही कांजिया परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवार में शोक व्याप्त हो गया। हलवद थाने में मामला दर्ज किया गया है।
कोरोना से पिता की मृत्यु के अवसाद में छत से कूदी पुत्री ने तोड़ा दम
वडोदरा. शहर में घडियाली पोल निवासी पिता की मृत्यु के बाद अवसाद के चलते छत से कूदने के बाद पुत्री ने दम तोड़ दिया। उसने पूर्व में तालाब में आत्महत्या का प्रयास किया था।
दो वर्ष पहले कोरोना से पिता की मौत के बाद अवसाद के चलते मैत्री शाह (24) ने शुक्रवार देर रात मकान की छत से छलांग लगा दी। मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्रीय पार्षद जेलम चौकसी भी पहुंची। युवती ने तब तक दम तोड़ दियया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अस्पताल पहुंचाया।
हादसों में तीन युवकों की मौत
गांधीधाम. कच्छ जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई।
जिले में सामखियाली-राधनपुर राजमार्ग पर रापर तहसील के आडेसर गांव के समीप ट्रेलर के पीछे ट्रेलर टकराने से चालक हरेश ठाकोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
अबड़ासा तहसील में तेरा-गुडथर मार्ग पर खड़े मिनी ट्रक से टकराने के कारण भुज तहसील के माधापर गांव स्थित जूनावास में गायत्री मंदिर के पीछे रहने वाला बाइक चालक चेतनगिरि गोस्वामी व शिवम राठवा घायल हो गए। माधापर से नलिया जाते समय हादसे में घायल होने पर दोनों को भुज के जी.के. जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां चेतनगिरि की मौत हो गई। इसी प्रकार कंडला-गांधीधाम राजमार्ग पर टैंकर की टक्कर से बाइक चालक महेशकुमार वर्मा की मौत हो गई। हादसे में बाइक मालिक संजयसिंह घायल हो गया।
Published on:
09 Apr 2022 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
