
चमकाने के बहाने से सोने के चार कंगन ले गए तीन युवक
अहमदाबाद. सोसायटियों में जाकर सोने-चांदी के आभूषणों को चमकाने के नाम पर आभूषणों को चुरा ले जाने के एक मामला वासणा थाने में दर्ज हुआ है। तीन युवक डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने के चार कंगनों की चोरी कर ले गए।
यह घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे से एक बजे के दौरान बंशीधर सोसायटी में हुई। यहां रहने वाले भीखाभाई रतिलाल ठक्कर (६५) घर पर थे। इसी दौरान दोपहर के समय तीन युवक उनकी सोसायटी में आए। घर के पास आकर कहा कि वे सोने-चांदी के आभूषण को अच्छे पावडर से धोकर नया जैसा कर देते हैं। आपके भी कोई आभूषण हों तो वे उन्हें चमका देंगे। बातों में आए भीखाभाई ने अपने परिजन के सोने के चार कंगन उन्हें चमकाने के लिए दिए। एक लाख ४० हजार रुपए कीमत के इन सोने के चार कंगनों को चमकाने के बहाने से तीनों ही युवक भीखाभाई की नजर चुराकर चोरी कर ले गए। बातों में आए भीखाभाई ने अपने परिजन के सोने के चार कंगन उन्हें चमकाने के लिए दिए। एक लाख ४० हजार रुपए कीमत के इन सोने के चार कंगनों को चमकाने के बहाने से तीनों ही युवक भीखाभाई की नजर चुराकर चोरी कर ले गए।
दो युवकों ने की आत्महत्या
अहमदाबाद. शाहीबाग और साबरमती थाना इलाके में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली।
शाहीबाग पुलिस के अनुसार गिरधरनगर पोपटलाल की चाली निवासी दशरथ मकवाणा ने शुक्रवार सुबह किसी कारणवश घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
साबरमती पुलिस के अनुसार न्यूराणीप आर्यविला फ्लैट निवासी राकेश पटेल ने किसी कारणवश शुक्रवार दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। साबरमती पुलिस के अनुसार न्यूराणीप आर्यविला फ्लैट निवासी राकेश पटेल ने किसी कारणवश शुक्रवार दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Published on:
15 Dec 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
