
Gujarat Tiger महीसागर जिले में बाघ दिखने का वीडियो वायरल
दाहोद. महीसागर जिले के खानपुर के जंगली क्षेत्र में एक बाघ दिखाई देने का वीडियो वायरल होने पर ग्रामीण भयभीत हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खानपुर के जंगल के समीप के गांवों में इन दिनों आए दिन कोई न कोई जंगली जानवर रात के समय बकरों का शिकार कर रहा है। इसे लेकर ग्रामीण भयभीत हैं।
इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक शेर रात के समय इस क्षेत्र में घूमता रहता है। स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो इस क्षेत्र का नहीं है।
इस क्षेत्र में कभी बाघ दिखाएं देते थे लेकिन हाल करीब तीन वर्षों से इस तरह की कोई घटना इस क्षेत्र में नहीं हुई है। बकरों के प्रतिदिन शिकार के संबंध में कोई जवाब नहीं मिलने से ग्रामीण इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
Updated on:
02 Sept 2022 10:45 am
Published on:
02 Sept 2022 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
