19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : सोमनाथ महादेव मंदिर सहित समुद्री सीमा पर कड़ा बंदोबस्त

सागर सुरक्षा कवच की शुरुआत...

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News : सोमनाथ महादेव मंदिर सहित समुद्री सीमा पर कड़ा बंदोबस्त

jamnagar

प्रभास पाटण/जामनगर. विश्व प्रसिद्ध व जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त सोमनाथ महादेव मंदिर के समुद्र तट व राज्य के सबसे लंबी समुद्री सीमा वाले जामनगर जिले में सागर सुरक्षा कवच के तहत कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है।
दो दिवसीय सागर सुरक्षा कवच शुरुआत बुधवार को की गई। यह गुरुवार रात 8 बजे तक चलेगा। इसके तहत गिर सोमनाथ जिले में देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर के समुद्र तट पर बुधवार सवेरे से ही बड़ी संख्या में हथियारधारी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व वाहन तैनात किए गए।
इसके तहत गिर सोमनाथ जिले के सभी थानों की महत्वपूर्ण शाखाओं यानी स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी), स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के स्टाफ के अलावा उच्च अधिकारी, भारतीय तट रक्षक, जीआरडी, मरीन पुलिस, मत्स्य पालन आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।
उन्होंने समुद्र में महत्वपूर्ण लैंडिंग प्वाइंट, निकलने वाले जहाजों में मौजूद लोगों से पूछताछ, उनके दस्तावेजों की जांच के साथ ही सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए आने व पुन: लौटने वाले लोगों की जांच के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों की जांच भी की।
समुद्री सीमा की सुरक्षा की सजगता का अध्ययन व समीक्षा और तैयारियों में की जाने वाली आवश्यक वृद्धि का पता लगाने के लिए मॉकड्रिल के तौर पर सागर सुरक्षा कवच का आयोजन समग्र सौराष्ट्र की समुद्री सीमा पर प्रत्येक छह महीनों में किया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की सघन गश्त
जामनगर. सागर सुरक्षा कवच के तहत राज्य के सबसे लंबी समुद्री सीमा वाले जामनगर जिले में भारतीय नौ सेना, भारतीय तट रक्षक, एसओजी, मरीन पुलिस व विविध सुरक्षा एजेंसियों के एक हजार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिले की समुद्री सीमा पर बुधवार सवेरे से सघन गश्त शुरू की।
मुंबई में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों की ओर से समुद्री मार्ग से देश में प्रवेश करने की घटना के बाद से विविध सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सागर सुरक्षा कवच के तहत समुद्री सीमा की सुरक्षा की समीक्षा की जाती रही है।
जामनगर के समुद्र किनारे पर अनेक निर्जन व मानवरहित टापु स्थित हैं। इनका उपयोग किसी भी समय आतंकवादी प्रवृत्तियों के लिए किए जाने की आशंका और समुद्र मार्ग से आतंकवादियों के प्रवेश के मंसूबों को सार्थक करने के संभावित प्रयासों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहकर ऐसे मंसूबों को निष्फल बनाने के लिए कार्यरत हैं।
सागर सुरक्षा कवच के तहत जामनगर के पिरोटन टापु, नारारा टापु, अजाड टापु, कालुभार टापु व प्रोशितरा आदि क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन में जुटी हैं। इनके अलावा जामनगर के पर्यटन स्थलों, यात्राधामों, हवाई अड्डे, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, राजमार्ग आदि स्थलों पर गहन जांच भी शुरू की गई है।