18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार

सौराष्ट्र में जलभराव

4 min read
Google source verification
साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार

साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार

हिम्मतनगर. साबरकांठा व अरवल्ली जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। वहीं सौराष्ट्र में बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया।

साबरकांठा जिले के तलोद इलाके में 11 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बारिश के कारण नदियों, नहरों, झीलों में पानी बढ़ गया। गोरठिया बांध से 8000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर मोहनपुरा, कठवारा सहित गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया। मोतीसारी के पास तालाब का पानी छतरीसा गांव में घुस गया। 25 परिवारों को सुरक्षित स्थानांतरित किया गया।इडर इलाके में नेत्रमाली के निकट वाघा में भारी बारिश के कारण 14 भैंसें पानी के बहाव में फंस गई। दमकल टीम को मौके पर पहुंची और पानी में पड़ी पांच भैंसों को बचा लिया।

हिम्मतनगर इलाके में 3 इंच से ज्यादा बारिश होने पर बेराना रोड पर कई सोसायटियों में पानी भर गया। भारी बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। जलभराव के कारण स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को नुकसान हुआ। कडोली, रंगपुर सहित कई गांवों के खेतों में पानी भर गया। मोतीपुरा क्षेत्र में भी जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।खेड्ब्रह्मा इलाके में मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी भर गया। खेड़वा बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण खेड़वा, बोरडी, पढारा, बसोल, परोया, नवानाना, जगन्नाथपुरा, रोधरा, वलरान, वरतोल, भूटिया आदि गांवों के ग्रामीणों को सचेत रहने की चेतावनी दी है।

मोडासा सहित कई निचले रिहायशी इलाकों व खेतों में भरा पानी

शामलाजी. अरवल्ली जिले के मोडासा सहित जिले में भारी बारिश के कारण निचले रिहायशी इलाकों व खेतों में पानी भर गया।मोडासा शहर की सड़कों और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोडासा, धनसुरा और बायड तहसील में 3 से 5 इंच बारिश के साथ निचले इलाके जलमग्न हो गए। ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी घुस गया। लगातार बारिश के कारण कुओं का जलतस्तर बढ़ गया, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ तालाब व झीलें लबालब हुई।

राजकोट : न्यारी -2 बांध का गेट खोला

राजकोट. जिले में रंगपर के समीप न्यारी-2 बांध की भंडारण क्षमता 20 फीट के मुकाबले लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में 19 फीट तक पानी भरने से रहा है जलस्तर बनाए रखने के लिए एक गेट तीन इंच खोलकर 190 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

न्यारी - 2 बांध के निचले इलाकों रंगपर, मेटोडा, पाटी रामपर, बोडीघोड़ी, न्यारा, खंभाला, तरघड़ी सहित 10 से अधिक गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

मोज बांध के 12 गेट 4 फीट तक खोले

राजकोट जिले की उपलेटा तहसील के मोजिरा गांव के समीप मोज बांध अपने निर्धारित स्तर तक भरने के कारण बांध के 12 गेट 4 फीट खोले गए हैं। इसलिए मोजिला, गढ़वा, केरल, खाखी जलिया, नवानपर, सेवंतरा, उपलेटा और वाडला गांवों के लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने और सावधान रहने की सलाह दी गई है।

अमरेली : वडिया बांध के दो गेट दो-दो फीट खोले

अमरेली जिले के वडिया-कुंकावाव तहसील के वडिया गांव के निकट सुरवो नदी पर वडिया सिंचाई योजना के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण वडिया बांध के दो गेट दो फीट खोले गए हैं। राजकोट जिले की जेतपुर तहसील के चरणिया, समढियाला, थानागालोल गांवों के लोगों को तटीय क्षेत्र में न जाने के लिए कहा गया है।

हारिज के खेमासर प्राथमिक स्कूल में भरा पानी

पाटण. जिले के हारिज शहर सहित ग्रामीण इलाकों में लगातार तीन दिनों से हल्की से भारी बारिश हो रही है। हारिज के खेमासर प्राथमिक स्कूल में पानी भरने से शिक्षकों एवं छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल की मुख्य सड़क और कमरों में पानी भरा हुआ है। प्रिंसिपल के अनुसार स्कूल निचले इलाके में होने के कारण हर बरसात में ऐसी स्थिति बनती है और स्कूल में जलजमाव की समस्या रहती है। पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी समय तक पानी भरा रहता है। स्कूल भी जर्जर हो गया है। वर्तमान में स्कूल दो पारियों में चल रहा है और 154 छात्र स्कूल आ रहे हैं।दूसरी ओर, पाटण जिले में 40 से 45 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। इस कारण घासचारा और पीने के पानी की समस्या में राहत मिली है। सांतलपुर तहसील में चौतरफा बारिश से जलजमाव हो गया है।

भुज के हमीरसर तालाब में पानी की पूजा

भुज. कच्छ जिले के मुख्यालय भुज शहर का हमीरसर तालाब भारी बारिश के कारण रविवार को पूरा भरने के बाद सोमवार को तालाब में नए पानी की पूजा की गई।कच्छ जिले में अब तक भारी बारिश हुई है। जिले के मुख्यालय भुज का हमीरसर तालाब रविवार को छलक गया। इस कारण सोमवार को तालाब के नए पानी की पूजा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम ठक्कर, विधायक केशू पटेल आदि ने नए पानी की पूजा की। गौरतलब है कि हमीरसर तालाब छलकने के अगले दिन छुट्टी घोषित करने की परंपरा है। इसके चलते कलक्टर अमित अरोडा ने सोमवार की छुट्टी घोषित की।

आणंद जिले में झमाझम

आणंद. जिले में सोमवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक 141 मिमी. बारिश हुई। तारापुर, आणंद, पेटलाद, खंभात, बोरसद, आंकलाव इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बोरसद में कॉलेज रोड पर ढाई इंच बारिश से सड़क पर नदी-सा नजारा दिखा। पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को पानी के बीच से गुजरना पड़ा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

चांगा में दीवार गिरने से दंपत्ति दबा, पति की मौत

आणंद. जिले की पेटलाद तहसील के चांगा गांव में बारिश के कारण एक घर की दीवार एक मकान के ऊपर गिर गई, जिससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर चोट लगने से पति की मौत हो गई।

चांगा में मजदूरी करने वाले प्रताप कास्कीवाला सोमवार सुबह पत्नी के साथ खाना खाने बैठे थे। इसी बीच बारिश के कारण समीप के घर की दीवार ढह कर उनके मकान पर गिर गई। दीवार के मलबे में दंपती दब गया।आसपास खड़े लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को दीवार के मलबे के नीचे से बाहर निकाला। दंपती को अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने प्रताप को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर महेलाव पुलिस अस्पताल पहुंची और प्रताप के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

बोरसद में नाले में फंसने से बच्चे की मौत, लोगों ने नपा के खिलाफ जताया रोष

आणंद. जिले के बोरसद कस्बे में सोमवार दोपहर भोभाफली-मदार चौक इलाके में नाले में फंसने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ रोष जताया है।

बोरसद के भोभाफली-मदार चौक इलाके निवासी रियाज़शा दीवान का 9 साल का बेटा अलीशा दीवान दोपहर के भोजन के लिए स्कूल से घर आया। भोजन के बाद स्कूल जाते समय पानी के बहाव में उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जताया है। स्थानीय निवासी शाहरुखशा दीवान ने कहा कि नगर पालिका में ज्ञापन सौंपने के बाद भी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।