9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनासकांठा जिले में मूसलाधार बारिश, सोसाइटियों में पानी घुसा

पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर वाहनों की कतार, निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान पालनपुर. बनासकांठा जिले में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दांता, लाखणी, पालनपुर तहसील की सोसाइटियों में पानी घुस गया। पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। जिले के कई निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए।बनासकांठा जिला […]

2 min read
Google source verification

बनासकांठा जिले की लाखणी तहसील के सेकरा-जाकोल सड़क पर पानी भरने से क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग।

पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर वाहनों की कतार, निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान

पालनपुर. बनासकांठा जिले में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दांता, लाखणी, पालनपुर तहसील की सोसाइटियों में पानी घुस गया। पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। जिले के कई निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए।
बनासकांठा जिला मुख्यालय पालनपुर में शनिवार सुबह से मूसलाधार बारिश से बनास डेयरी रोड पर ट्रेजर सोसाइटी सहित कई सोसाइटियों में, गठामण दरवाजा-आदर्श विद्यालय तक घुटनों तक जलभराव हो गया। इस कारण निजी व सरकारी कर्मचारी काम पर नहीं जा सके। सोसाइटियों में वैन नहीं पहुंचने से बच्चे स्कूल नहीं जा सके। सोसाइटियों में सब्जी-दूध सहित आवश्यक वस्तुएं नहीं पहुंच सकी। पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर गठामण चौकड़ी व आस-पास के इलाकों में घुटनों तक जलजमाव से कई वाहन बंद हो गए। वाहनों की डेढ़-2 किलोमीटर लंबी कतार लग गई।

दांता के सिविल अस्पताल में भरा पानी

बनासकांठा जिले के दांता में शनिवार सुबह मूसलाधार बारिश से सिविल अस्पताल के वार्डों, चिकित्सकों के केबिन सहित परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। सूचना मिलने पर दांता के तहसीलदार भी सिविल अस्पताल पहुंचे और मरीजों व परिजनों से मुलाकात की। दांता में दूध जमा कराने जा रहे पशुपालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शक्तिपीठ अंबाजी में भी बारिश हुई। लाखणी में भी मूसलाधार बारिश से बाजारों में घुटनों तक पानी भर गया। दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ। थराद में कुछ दिनों के विराम के बाद शुक्रवार देर रात से बारिश पुन: शुरू हुई। इस कारण सड़क मार्ग और खेतों में जलभराव हो गया। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई। बुढणपुर टोल नाका के पास ओवरब्रिज के समीप जलभराव से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। मपबनासकांठा जिले में शनिवार सुबह 6 से 10 बजे तक दांता इलाके में 4 इंच, लाखणी अमीरगढ़, पालनपुर में करीब ढाई इंच, वडगांव, भाभर में डेढ इंच, धानेरा में करीब सवा इंच, डीसा, दियोदर में करीब 1 इंच, पाटण जिले के राधनपुर में डेढ इंच, पाटण में करीब 1 इंच पानी गिरा।

मोरबी शहर की सड़कें जलमग्न

मोरबी. लंबे विराम के बाद शनिवार सुबह 10 बजे के बाद भारी बारिश शुरू हई। करीब एक घंटे तक जारी रही बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। शनाला रोड, पंचासर रोड, अयोध्यापुरी मेन रोड सहित मोरबी की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। बाइक चालक भी मुश्किल से गुजर पा रहे थे। आसमान में अंधेरा छा जाने के कारण वाहन चालकों को दिन के उजाले में भी वाहन की हेडलाइट चालू रखनी पड़ी। लोगों को पिछले दो-तीन दिनों की भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। दोपहर 12 बजे तक मोरबी तहसील दो इंच बारिश दर्ज की गई।