29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भावनगर, राजकोट, जामनगर में मूसलाधार बारिश

परिवार बहा, पति मिला, पत्नी की मौत, पुत्र लापता  

5 min read
Google source verification
भावनगर, राजकोट, जामनगर में मूसलाधार बारिश

राजकोट मनपा के आयुक्त आनंद पटेल ने रविवार को आजी-1 और न्यारी-1 बांध का दौरा किया।

राजकोट. जामनगर. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप रविवार को भावनगर, राजकोट, जामनगर में मूसलाधार बारिश हुई।

भावनगर में रविवार सुबह से मेघगर्जना और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई और शहर की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया। सुभाषनगर, कालियाबीड़, घोघासर्कल, मेघाणीसर्कल, क्रिसेंट, हलुरियाचौक, गंगाजलिया तालाब, जशोनाथ चौक, पानवाड़ीचौक, विजय टॉकिज रोड, अलका सिनेमा-रेलवे स्टेशन रोड, दाणापीठ, प्रभुदास तालाब, कुंभारवाड़ा के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। घरों में पानी भरने से सामान को नुकसान हुआ।निचले इलाकों में एक फीट से अधिक पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुंभारवाड़ा इलाके में रेलवे अंडरब्रिज जलमग्न होने से वाहनों की कतारें लग गई। पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नारी गांव में तालाब की पाल टूटने से घरों में पानी घुस गया।

राजकोट शहर व जिले में बरसात, गोंडल-आटकोट हाइवे बंद

राजकोट शहर और जिले में रविवार सुबह से ही बारिश शुरू हुई। शहर में मध्यम और जिले में भारी बारिश हुई।

राजकोट शहर में रविवार सुबह से बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया। आजी नदी का पानी रामनाथ महादेव मंदिर में घुस गया। राजकोट जिले में मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया। भारी बारिश के कारण गोंडल की गोंडली नदी में पानी आने से गोंडल-आटकोट हाइवे बंद कर दिया गया। मोटादड़वा गांव समेत आसपास के इलाकों में बारिश हुई। बलधोई गांव के समीप एक कार पानी में फंस गई। कोटड़ा सांगाणी के वाडीपरा गांव में सीमावर्ती क्षेत्र से पानी आने से कुछ लोग नदी में फंस गए, पेड़ पर शरण लेकर जान बचानी पड़ी।

करमल बांध का पानी आने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। करमल बांध का पानी वापस करमल पिपलिया गांव की ओर बहने के कारण गांव के लोगों को बचा लिया गया। ईश्वरिया गांव के नदी तट पर रहने वाले दिनेश सोलंकी, पत्नी मधु सोलंकी व पुत्र रवि सोलंकी, करमल बांध के गेट खोले जाने पर लापता हो गए। जिनमें से दिनेश को 5 किलोमीटर की दूरी से सही सलामत पाया गया। मधु सोलंकी का शव कोटडा सांगाणी तहसील के सतापर गांव में नदी के किनारे मिला। रवि सोलंकी लापता है।

उमराली गांव संपर्कविहीन हो गया है। भादर-1 बांध ओवरफ्लो होने से निचले गांवों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरधार, खारचिया सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। लगभग 60 लोगों को बचाया गया है। जसदण, आटकोट में भारी बारिश से जसदण रोड पर गायत्री नगर, राधेनगर समेत अन्य बस्तियों में पानी भर गया। गुंदाला रोड पर पानी के कारण वाहन और खेतों पर जा रहे किसान फंस गए। जसदण चौकड़ी के समीप दुकानों में पानी भरने से नुकसान हुआ। आटकोट की बुढ़ानपैरी नदी, भादर नदी, लीडकडी नदी में पानी बढ़ने से पांचवाड़ा, जीवापर, वीरनगर, गुंदाला, जसापर गांव जलमग्न हो गए।

कोटडा सांगाणी-राजकोट मार्ग बंद

राजकोट. जिले के कोटडा सांगणी इलाके में भारी बारिश हुई है। वेरावल-शापर, लोथड़ा, राजपरा, सेमडां, हडमतला, रिबडा सहित गांवों में बारिश के कारण कोटडा सांगाणी-राजकोट मार्ग बंद हो गए हैं। गोंडली और वाचपरी बांध ओवरफ्लो हुए हैं। वाडीपरा का करमल बांध ओवरफ्लो हो गया है। बांध के गेट खोलने से गांव में पानी घुस गया। करमल, पिपलिया, वाडीपरा, बगदलिया गांव को अलर्ट किया है।

आजी-1 बांध 19वीं बार ओवरफ्लो, न्यारी-1 डैम के गेट खोले, ऐहतियात के तौर पर 25 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

राजकोट. राजकोट के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण राजकोट का आजी-1 बांध 19वीं बार ओवरफ्लो हुआ। न्यारी-1 बांध के 6 गेट तीन फीट खोले गए।

दोनों बांधों की नदी में पानी बहने लगा। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजकोट मनपा के आयुक्त आनंद पटेल ने रविवार को आजी-1 और न्यारी-1 बांध का दौरा किया। इस दौरे के दौरान आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी किनारे के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर वाले वाहनों की मदद से सावधान रहने की जानकारी दें। साथ ही आवश्यकतानुसार निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।पटेल के निर्देशानुसार सिटी इंजीनियर पी.डी.अढिया एवं टीम ने स्थानीय नेताओं के साथ आजी नदी के किनारे जंगलेश्वर के किनारे स्थित एकता कॉलोनी के लगभग पंद्रह परिवारों के पचास से अधिक लोगों को स्कूल में स्थानांतरित किया और भोजन की व्यवस्था भी की। इसी प्रकार भगवतीपरा के अंतिम छोर पर दरगाह वाला रोड पर स्थित जयप्रकाश नगर के बारह परिवारों को स्कूल में स्थानांतरित किया गया। जी.आई.डी.सी. के आसपास के शिवपुरा क्षेत्र और 80 फीट रोड पर सत्यम पार्क के अंत में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई।

भादर-1 बांध ओवरफ्लो, सभी 29 गेट फीट खोले

राजकोट. ऊपरी क्षेेत्रों में भारी बारिश के कारण राजकोट जिले की गोंडल तहसील के लिलाखा गांव के समीप भादर-1 बांध ओवरफ्लो हो गया। बांध के सभी 29 गेट 5 फीट तक खोल दिए गए हैं।

बांध के ओवरफ्लो होने से राजकोट, गोंडल, जेतपुर तहसील के लोगों की पीने की समस्या हल हो गई है। 34 फीट-1 की गहराई वाला भादर-1 बांध निर्धारित भराव स्तर तक पानी पहुंचने के कारण ओवरफ्लो हुआ। इसे देखने के लिए बांध स्थल पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।

जामनगर : खोडियार माताजी का मंदिर पानी में डूबा, दरवाजे बंद, हर में कई जगह पानी भरा

जामनगर. शहर और ग्रामीण इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश होने से जगज-जगह पानी भर गया।

रंगमती बांध के तीन गेट दो फीट खोले गए। जिसके चलते जामनगर के समीप दरेड इलाके में खोडियार माताजी का मंदिर पानी में डूब गया। वहां 40 फीट से ज्यादा ऊंचाई तक पानी बह रहा है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।मंदिर में माताजी के दर्शन करने आए भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। मंदिर के निकट पुलिस की व्यवस्था की गई है और सभी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शहर में भी भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में रहने वालों को प्रशासन की ओर से अलर्ट किया गया है। लालपुर में भी भारी बारिश के कारण ढाढर नदी में पानी बह रहा है।

देवभूमि द्वारका : घी बांध छलका, नए पानी की पूजा

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया शहर के लोगों को पानी और आसपास के इलाकों में कृषि के लिए उपयोगी घी बांध रविवार सुबह छलक गया।

जिला कलक्टर अशोक शर्मा, प्रांत अधिकारी पार्थ कोटडिया विशेष तौर पर घी बांध पर पहुंचे और नए पानी की पूजा की। उन्होंने शहर की विभिन्न सड़कों का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। आज घीया बांध ओवरफ्लो होने से बड़ी संख्या में शहरवासी भी पहुंचे।देवभूमि द्वारका जिले में पिछले दो-तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिले में किसी प्रकार के नुकसान को रोकने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। खंभालिया के शेल्टर होम में दो कमांडिंग ऑफिसर के साथ एनडीआरएफ के कुल 25 जवान मोर्चा संभालने के लिए तैयार हैं। एनडीआरएफ की टीम चार नावों और बचाव उपकरणों के साथ जिले में जहां भारी बारिश का असर होगा, वहां बचाव अभियान चलाएगी।

खंभालिया के नेताओं ने जूनागढ़ में लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

जामनगर. जूनागढ़ में शनिवार को भारी बारिश के बाद देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया के नेताओं ने जूनागढ़ में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

जूनागढ़ के उप महापौर गिरीश कोटेचा के साथ देवभूमि द्वारका जिला भाजपा मंत्री राजू भरवाड, खंभालिया के नेता कनकसिंह जाडेजा आदि ने पानी में फंसे बच्चों और बुजुर्गों सहित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की।

वडोदरा : दुकानों में भरा पानी, हजारों का नुकसान

संबंधित खबरें

वडोदरा. शहर में रविवार को भारी बारिश हुई। इस कारण अलकापुरी इलाके में एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भरने से दीवार धराशायी हो गई। सयाजीगंज के एक कॉम्प्लेक्स में बारिश का पानी कम होने के बाद दुकानों में सामान को हुआ नुकसान।