27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत

मरने वाले चारों युवक कार में थे सवार

less than 1 minute read
Google source verification
बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत

बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत

पालनपुर/पाटण. बनासकांठा जिले में दिल्ली कांडला राष्ट्रीय राजमार्ग पर राणकपुर गांव के समीप ट्रेलर व कार की टक्कर होने से चार मित्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
बनासकांठा जिले की कांकरेल तहसील में थरा-राणकपुर गांव के बीच राणकपुर गाम ना पाटिया के समीप शनिवार देर रात को ट्रेलर व कार के बीच टक्कर हुई। कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों में कांकरेल तहसील के उण गांव के रामचंद्रङ्क्षसह विक्रमङ्क्षसह वाघेला, युवराजङ्क्षसह प्रवीणङ्क्षसह वाघेला, योगेंद्रङ्क्षसह नरेंद्रङ्क्षसह वाघेला और भाविककुमार दिनेश शाह शामिल हैं। हादसे में आगे से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर थरा के उप निरीक्षक पी एन जाडेजा सहित टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने चारों मृतकों के शव को थरा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

विधायक ने जताया शोक

बनासकांठा जिले के डीसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण माली ने हादसे में चार लोगों की मौत पर ट्वीट के जरिए दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति व परिजनों को कठिन समय में शोक सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।