12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नहीं थमा ट्रेनों के विलंब का सिलसिला, रेलयात्री परेशान

बारिश, ना ही कोहरा फिर भी उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें दस घंटे तक लेट

2 min read
Google source verification
train

अहमदाबाद. ना ही बारिश और ना ही कोहरा फिर भी उत्तर भारत से आनेवाली कई ट्रेनें चार से दस घंटे देरी से पहुंच रही हैं। वहीं अहमदाबाद, ओखा या फिर से भुज से रवाना होनेवाली ट्रेनें देरी से रवाना भी हो रही हैं। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को घंट्रों तक अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।
भले ही रेल प्रशासन ट्रेनों को नियमित चलाने की जद्दोजहद कर रहा हो, लेकिन उत्तर भारत से आनेवाली कई ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला बरकरार है। सोमवार को भी भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन और साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें चार से दस घंटों तक देरी से गंतव्य पर पहुंची। ये ट्रेनें विलम्ब से रवाना भी हुईं।
अहमदाबाद से वाराणसी के लिए रवाना होनेवाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे 40 मिनट देरी से रवाना होगी। इस ट्रेन का लिंक रैक 14.30 मिनट विलम्ब से अहमदाबाद पहुंचा। यह ट्रेन रात 21 बजे रवाना होती है, लेकिन विलंब के चलते मध्यरात्रि 1.40 बजे रवाना हुई। वहीं ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का लिंक रैक दस घंटे देरी से भुज पहुंचा। इसके चलते यह ट्रेन दोपहर 12.40 बजे के बजाय रात आठ बजे बाद रवाना हुई। वहीं ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच घंटे से ज्यादा देरी से ओखा से रवाना हुई। यह ट्रेन सोमवार को ओखा से शाम 7.50 बजे रवाना होती है, लेकिन विलंब के चलते मध्यरात्रि 1.15 बजे रवाना हुई। उधर, भुज से 9 मई को रवाना होनेवाली ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बरेली से 8 मई ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस रद्द होने से यह ट्रेन भुज से भी रद्द रहेगी।
ट्रेनों में विलंब होने जनरल कोच के यात्री ज्यादा परेशान होते हैं। ये लोग सीट पाने को लेकर घंटों पहले कतार लगे रहते हैं और जब ट्रेनें विलंब होती हैं तो उन यात्रियों की बेचैनी और बढ़ जाती है।

भावनगर-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस के कोच में बदलाव

भावनगर मंडल रेल प्रशासन ने प्रत्येक गुरुवार को रवाना होने वाली लिंक एक्सप्रेस 59272 एवं शनिवार को भावनगर आनेवाली ट्रेन 19579 के कोच की स्थिति में 10 मई से बदलाव किया है। मौजूदा समय में दिल्ली जाने वाले 5 कोच पैसेन्जर ट्रेन के आगे लगते हैं, लेकिन अब ये कोच पैसेन्जर ट्रेन के पीछे लगाए जाएंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखकर प्लेटफार्म पर अपनी स्थिति बनाएं।