
नदी में डूबने से अहमदाबाद के दो भाइयों की मौत
आणंद. खेड़ा जिले की महेमदाबाद तहसील के सोजाली के पास रोजा रोजी दरगाह के निकट से गुजर रही वात्रक नदी में डूबने से शुक्रवार को दो भाइयों की मौत हो गई।
अहमदाबाद निवासी परिवार रोजा रोजी दरगाह के दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान नहाते समय यह हादसा हुआ। महेमदाबाद पुलिस व नडियाद फायरब्रिगेड की टीम ने दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला। इस हादसे के चलते परिवार में शोक छा गया।
मृतकों में अहमदाबाद के बहेरामपुरा क्षेत्र स्थित राम रहीम के टेकरा के पास निवासी अजहर हमीदभाई शेख (१९) एवं छोटा भाई जफर शेख (१७) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार राम रहीम के टेकरा के पास निवासी हमीदभाई फरीदभाई शेख दो पुत्रों सहित परिवार के साथ शुक्रवार को रोजा रोजी की दरगाह के दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान अजहर व जफर नदी में नहाने के लिए और दोनों भाई डूब गए। दोनों भाइयों को डूबता देखकर परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन दोनों को बचाने में सफलता नहीं मिली। दमकलकर्मियों ने दोनों की तलाश की और शुक्रवार शाम को दोनों के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए महेमदाबाद के अस्पताल में पहुंचाया।
चलती कार की स्टीयरिंग लॉक, दो मित्रों की मौत
राजकोट. शहर के कुवाडवा रोड स्थित गायत्रीधाम मंदिर के निकट चलती कार की स्टीयरिंग लॉक होने से दो मित्रों की मौत का मामला सामने आया है। स्टीयरिंग लॉक होने के कारण कार डिवाइडर को कूदकर दूसरे रोड पर पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने के कारण हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, राजकोट के संत कबीर रोड पर गढियानगर निवासी कैलाश कुरजीभाई सावलिया (३५) एवं पड़ोसी व मित्र मुकेश देवजीभाई रैयाणी (४२) बुधवार शाम को कार में कुवाडवा के निकट मेसवाड़ा गांव स्थित वाड़ी में गए थे। वाड़ी से लौटते समय गायत्री मंदिर के निकट चलती कार की स्टीयरिंग लॉक होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को कूदती हुई दूसरे रोड पर जा पहुंची। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से कार सवार दोनों मित्र घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को कार से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन उससे पूर्व ही दोनों की मौत हो गई।
Published on:
24 Aug 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
