
video news: हेरोइन-हथियारों साथ गिरफ्तार 10 पाकिस्तानियों पर यूएपीए की धारा लगाई
जामनगर/अहमदाबाद. भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से सोमवार सुबह भारतीय जल सीमा में पाकिस्तानी बोट अल सोहेली से हथियार व हेरोइन के साथ गिरफ्तार 10 पाकिस्तानी नागरिकों पर गुजरात एटीएस ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज की है। यह पहली बार है जब सीमा पार से आने वाली पाकिस्तानी बोट से न सिर्फ 280 करोड़ की 40 किलोग्राम हेरोइन बल्कि 6 इटालियन बनावट की सेमी ऑटोमेटिक पिस्तोल, 12 भरी हुई मैग्जीन कि जिसमें 120 कारतूस थे उन्हे जब्त किया गया है।
एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन ने बताया कि पहली बार है जब ड्रग्स के साथ हथियारों को भी भारत में भेजने की कोशिश की गई। हालांकि हमारी सतर्कता के चलते हमने उसे विफल कर दिया। इस मामले को एटीएस ने काफी गंभीरता से लिया है। इसे देखते हुए आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के साथ यूएपीए एक्ट की धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपियों को बुधवार देर रात ओखा स्थित अदालत के जज के आवास पर पेश किया गया। अदालत ने सभी 10 आरोपियों को 12 दिन (10 जनवरी तक) के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
हाजी सलीम बलोच ने भेजे थे हथियार व ड्रग्स
एटीएस ने बताया कि विशेष इनपुट के आधार पर सोमवार तडक़े कोस्ट गार्ड की टीम के साथ मिलकर जहाज आईसीजीएस अरिंजय के जरिए नजर रखी। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) में भारतीय सीमा में मिली पाकिस्तानी बोट अल सोहेली को घेर कर पकड़ा। उसमें से बरामद हेरोइन व हथियार पाकिस्तान के ड्रग्स माफिया हाजी सलीम बलोच ने भेजी थी। उसने पाकिस्तानी बलूचिस्तान निवासी टंडेल इस्माइल सफराल के जरिए पसनी बंदरगाह से इसे बोट में लादा था।
सिलेंडरों में गुप्त जगह बनाकर छिपाए थे
आरोपियों ने हेरोइन और हथियारों को गैस सिडेंलर को काटकर उसमें जगह बनाकर उसके अंदर छिपाया था। ऊपर से गैस भी भरी हुई थी। इस सिलेंडर के जरिए ही इसे भारत में किसी जगह पहुंचाना था। गुजरात में यह कौन लेने वाला था और इसे भारत में कहां पहुंचाना था उसकी जांच की जा रही है। यह नई मोडस ओपरेंडी है। यूं तो आरोपी पाकिस्तान और जम्मू एवं कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचाते हैं, लेकिन अब ये तरकीब आजमा रहे थे। लेकिन एटीएस ने आतंकियों को मंसूबे विफल कर दिए।
ये 10 पाकिस्तानी आरोपी
1- इस्माइल सफराल (25)-बलूचिस्तान, पाकिस्तान, 2-अमाल बलूच (35), 3- अंदम अली (20), 4-हाकिम दिलमोराद(30), 5- गौहर बख्श, (38), 6-अब्दुलगनी जांगिया (45), 7-अमानुल्लाह (27), 8-कादिर बक्श (55), 9-अला बख्श (46), 10-गुल मोहम्मद (30) शामिल हंै। ये सभी आरोपी पाकिस्तान के बलूचिस्तान के रहने वाले हैं।
Published on:
29 Dec 2022 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
