
उकाई बांध हाईड्रो पावर यूनिट का रिकार्ड एक माह में 224 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन
अहमदाबाद. Tapi तापी नदी पर Ukai dam उकाई बांध की hydro power unit हाइड्रो पावर यूनिट ने बिजली बनाने में 50 वर्ष के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। एक महीने में 224 million units मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया था जो अब तक सबसे अधिक है। बांध से इस माह 78.40 करोड़ रुपए कीमत की बिजली उत्पादन किया जा चुका है। एक यूनिट का मूल्य 3.50 रुपए के आधार पर कुल 111 करोड़ से अधिक कीमत की बिजली उत्पादन कर ली गई है।
Ukai Dam उकाई बांध के hydro power unit हाईड्रोपावर यूनिट की ओर से अगस्त 2013 में सबसे अधिक 221.26 million units मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया था। इसके बाद गत महीने 224 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ है जो 50 वर्ष में सबसे अधिक है। राज्य के जलसंपत्ति विभाग के मंत्री ऋषिकेश पटेल के अनुसार उकाई बांध पर बिजली बनाने के चार प्लान्ट कार्यरत है। हरेक यूनिट 75 (कुल 300) मेगावॉट के है। इसके अलावा केनाल पर भी पांच मेगावॉट के बिजली उत्पादन केन्द्र हैं। जिसका संचालन बिजली विभाग और सिंचाई विभाग की ओर से किया जाता है। मंत्री पटेल के अनुसार बारिश की शुरुआत के साथ ही धरोई बांध के बिजली के प्लान्ट कार्यरत कर दिए गए थे। बांध से इस माह 78.40 करोड़ रुपए कीमत की बिजली उत्पादन किया जा चुका है। जबकि इस मानसून में कुल 318.38 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की है। एक यूनिट का मूल्य 3.50 रुपए के आधार पर कुल 111 करोड़ से अधिक कीमत की बिजली उत्पादन कर ली गई है। गौरतलब है कि उकाई बांध से सिंचाई के अलावा पीने के पानी और औद्योगिक क्षेत्रों में भी सप्लाई किया जाता है।
Published on:
02 Sept 2022 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
