21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ukraine: गुजरात के अभी भी कई विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, पोलैण्ड बॉर्डर के पास होटल में रखा गया

Ukraine, Poland border, indian students, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Ukraine: गुजरात के अभी भी कई विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, पोलैण्ड बॉर्डर के पास होटल में रखा गया

Ukraine: गुजरात के अभी भी कई विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, पोलैण्ड बॉर्डर के पास होटल में रखा गया

वडोदरा/अहमदाबाद/पाटण. युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में अभी भी कई भारतीय विद्यार्थियों के फंसे होने की खबर है। इनमें गुजरात के भी कई विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं कुछ विद्यार्थियों की वापसी हो रही है।
वडोदरा के रहने वाले 2 विद्यार्थी यूक्रेन से पोलैण्ड पहुंचे हैं। इससे उनके परिजनों ने राहत महसूस की है। दूतावास की मदद से उन्हें पोलैण्ड के होटल में आश्रय दिया गया है। उनके साथ अन्य कई विद्यार्थी भी हैं। शहर के आजवा रोड पर रहने वाले जतिन भट्ट ने बताया कि उनका पुत्र भारतीय पौलेण्ड के दूतावास के संपर्क में है। पहले उसे शेल्टर होम और अब होटल में रखा गया है। होटल के पास ही एयरपोर्ट है। यहां पर उसे सभी सुविधाएं दी गई हैं।
एक अन्य परिजन प्रताप सिंह परमार का कहना है कि उनका पुत्र सौरभ पोलैण्ड पहुंच गया है। भारतीय दूततावास की ओर से होटल में व्यवस्था की गई है। तय शेड्यूल के हिसाब से उन्हें विमान से भारत लाया जाएगा।
उधर युद्ध के दौरान यूक्रेन में पाटण जिले के 28 विद्यार्थी फंसे हैं। प्रशासन ने इनके परिजनों को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने यूक्रेन की स्थिति और ऑपरेशन गंगा के माध्यम से विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पाटण जिले के फंसे विद्यार्थियों के परिजनों को भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की अपील की गई। पाटण जिला प्रशासन की ओर से तहसील और जिला स्तर पर 12 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार के साथ समन्वय के अलावा यूक्रेन में रहने वाले विद्यार्थियों के परिजनों से संपर्क में हैं।