वडोदरा. यूक्रेन में युद्ध के बीच कई विद्यार्थी फंसे हुए हैं वहीं कईयों को वापस लाया जा रहा है। वडोदरा के छह विद्यार्थियों को एयर लिफ्ट कराए जाने की जानकारी मिली है। इनमें निहारिका शाह, फोरम पटेल, विकसित, आस्था सुथार, दिव्या आगिया व हैप्पी भलाणी शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी रोमानिया से एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए हैं। यूक्रेन में फंसी कोमल रावल ने कीव से वीडियो जारी किया है जिसमें उसने युद्ध की स्थिति को बयां किया है। वह बता रही हैं कि यूक्रेन में हालत काफी ख्रराब है।
वडोदरा शहर के कई विद्यार्थी यूक्रेन की राजधानी कीव में एक होस्टल में बनाए गए बंकर में छिपने के बाद दूतावास से संपर्क टूटने के कारण चिंतित हैं। वडोदरा की सांसद रंजनबेन भट्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय को वडोदरा के 44 विद्यार्थियों की सूची भेजी उनमें से 6 विद्यार्थियों को भारत लाया जा रहा है। उनके अनुसार यह विद्यार्थी रोमानिया की सीमा पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर से कीव के एक होस्टल में बनाए बंकर में छिपने के बाद दूतावास से संपर्क टूटने के कारण चिंतित हैं। एक अंदाज के अनुसार वडोदरा के 300 विद्यार्थी यूके्रन में फंसे हैं।
वडोदरा की छात्रा के अनुसार वे युद्ध के कारण कीव में फंसी है। मात्र तीन दिन के चावल-आटा बचा है। यहां पर डिपार्टमेंटल स्टोर, एटीएम बंद हैं। होस्टल में और बाहर भी पानी नहीं है।
यूक्रेन के खारकीव व जोपोरिज्या शहर पर हमला हुआ जिस कारण वहां के विद्यार्थी राजधानी कीव पहुंच गए। इन्हें भी योकोवस्की बुलबर्ड के होस्टल में शरण लेनी पड़ी।