29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद को 1950 करोड़ की सौगात देंगे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

झुग्गी उन्मूलन के तहत वाडज रामापीर टेकरा पर बने 588 ईडब्ल्यूएस मकानों का करेंगे लोकार्पण, थलतेज वार्ड में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी कराएंगे शुरुआत

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद को 1950 करोड़ की सौगात देंगे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

अहमदाबाद को 1950 करोड़ की सौगात देंगे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को अहमदाबाद शहर में हैं। वे शहर के लोगों को 1950 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सुबह थलतेज वार्ड में दिव्यज्योत स्कूल के पास नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शहर से झुग्गियों के उन्मूलन अभियान के तहत अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से वाडज इलाके में रामापीर टेकरा पर बनाए गए 588 ईडब्ल्यूएस मकानों का भी लोकार्पण करेंगे। इस दौरान ड्रॉ के जरिए आवास का आवंटन भी किया जाएगा।

केन्द्रीय गृहमंत्री इसके बाद अहमदाबाद मनपा स्कूल बोर्ड की ओर से नवनिर्मित वाडज स्कूल नंबर 1 का भी लोकार्पण करेंगे। वे निर्णयनगर अंडरपास के पास मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान कुछ विकास कार्यों की नींव भी रखेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद शहर में 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे।

थलतेज यूएचसी में सीटी स्केन, डेंटल क्लीनिक की सुविधा

थलतेज में नए बनाए गए सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूएचसी) में एक्स-रे, सोनोग्राफी, लैब के साथ सीटी स्केन की भी सुविधा सुनिश्चित की गई है। यहां चार ऑपरेशन थियेटर के अलावा दो मेजर ऑपरेशन थियेटर हैं। 30 बेड की सुविधा है। सेरेब्र्रलपाल्सी यूनिट के साथ फिजीशियन, पीडियाट्रीशियन, ईएनटी, नेत्र और स्किन रोग की स्पेशल ओपीडी की सुविधा मिलेगी।

गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग का कराएंगे शुभारंभ

केन्द्रीय गृहमंत्री व गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह सोमवार को छारोडी स्थित एसजीवीपी में गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग का भी शुभारंभ करेंगे। इसके तहत घाटलोडिया और गांधीनगर उत्तर की टीमों के बीच उद्घाटन मैच होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व क्रिकेटर हार्दिक पंड्या उपस्थित रहेंगे। लीग के तहत गांधीनगर में 13 मैदानों पर 21 दिनों तक मैच होंगे। इसमें एक हजार से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 15 हजार से ज्यादा खिलाडि़यों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके तहत नाइट टूर्नामेंट होगी। इसमें टेनिस बॉल से 10 ओवर की मैच खेली जाएगी।

Story Loader