scriptAhmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस | UP police gets custody of Atiq Ahmed from Sabarmati Jail | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस

UP police gets custody of Atiq Ahmed from Sabarmati Jail -उमेश पाल अपहरण मामले में आरोपी है अतीक, 28 मार्च को फैसला सुना सकती है अदालत-प्रयागराज कोर्ट का आदेश लेकर पहुंची प्रयागराज पुलिस की टीम

अहमदाबादMar 26, 2023 / 06:32 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस

Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस

Ahmedabad. उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से अपनी हिरासत में लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की पुलिस उत्तरप्रदेश जाने के लिए रविवार शाम 5.45 बजे रवाना हुई। रविवार सुबह 9.30 से 10 बजे प्रयागराज पुलिस के 25-30 हथियारधारी जवानों, पुलिस अधिकारियों की टीम दो बड़ी बक्खतरबंद गाडि़यों व जीप के साथ साबरमती जेल पहुंची थी। उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम उसे बक्खतरबंद गाड़ी में लेकर सड़क मार्ग से ही रवाना हुई है। ऐसे में अहमदाबाद से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज तक का करीब 1200 किलोमीटर का सफर करीब 35 घंटे में पूरा होगा। अतीक अहमद जून 2019 से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर उसे उत्तरप्रदेश से यहां साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी जेल में लाया गया था। यूं तो अतीक को पहले भी कई बार यहां से उत्तरप्रदेश ले जाया जा चुका है। अभी प्रयागराज पुलिस उसे वर्ष 2007 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज उमेश पाल के अपहरण के मामले में लेने पहुंची थी। इस मामले में प्रयागराज कोर्ट फैसला सुना सकती है। अदालत ने इसके लिए 28 मार्च की तारीख तय की है।

 

Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस
अपहरण मामले में फैसला सुना सकती है कोर्ट, पेशी के लिए लाने भेजी टीम

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की ओर से दिए बयान में उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की अदालत की ओर से 28 मार्च को अपहरण के एक पुराने मामले में फैसला सुनाया जाना है। जिस दौरान सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करना है। इस मामले में माफिया अतीक अहमद भी आरोपी है जो अभी साबरमती जेल में बंद है, जिससे उसे साबरमती जेल से लाने के लिए एक टीम को कोर्ट आदेश के साथ वहां भेजा गया है।
Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस
आनाकानी कर रहा था अतीक, एन्काउंटर का डर

साबरमती जेल सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद साबरमती जेल से उत्तरप्रदेश नहीं जाना चाहता था। उसे रास्ते में उसका एन्काउंटर होने का डर है। जिससे सुबह से ही वह पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा था। इस पर साबरमती जेल के प्रभारी अधीक्षक के अलावा जेलों के आईजी ने भी जेल पहुंचकर उसे समझाया। उसका मेडिकल चेकअप कराया। इसके चलते उसकी हिरासत मिलने में उत्तरप्रदेश पुलिस को काफी समय लगा। सुबह से शुरू हुई प्रक्रिया शाम 5.45 बजे खत्म हुई तब जाकर उसकी हिरासत साबरमती जेल प्रशासन ने उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंपी।
Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस
उमेश पाल हत्या मामले में होगी पूछताछ

अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट के फैसला सुनाने के लिए ले जाया जा रहा है। इसी उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। इस हत्या मामले में भी अतीक की लिप्तता सामने आरही है। चर्चा है कि उसने साबरमती जेल में बैठे ही फोन के जरिए उमेश पाल के हत्या की साजिश रची थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो