16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर में बच्चों का अपहरण करने वाला गिरोह समझकर हंगामा

चार महिलाओं की पिटाई, तीन जख्मी

less than 1 minute read
Google source verification
जामनगर में बच्चों का अपहरण करने वाला गिरोह समझकर हंगामा

जामनगर में बच्चों का अपहरण करने वाला गिरोह समझकर हंगामा

जामनगर. शहर में भीख मांग रही राजकोट की चार महिलाओं को बच्चों का अपहरण करने वाले चोर का गिरोह समझकर लोगों ने पीट दिया। तीन महिलाओं को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि ये महिलाएं बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह में शामिल थीं।
शहर के बड़े आशापुरा मंदिर के समीप एक रिहायशी इलाके में इस अफवाह पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए कि एक गिरोह बच्चों का अपहरण करने आया। महिला-पुरुषों ने चार महिलाओं पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान एक महिला फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों महिलाओं को जीप में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों महिलाओं से पूछताछ की गई। महिलाओं ने कहा कि वे राजकोट से जामनगर जेल में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आई थीं और उनके पास किराए के पैसे नहीं थे, इसलिए भिक्षावृत्ति करने गई थीं। प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि ये महिलाएं बच्चों के अपहरण की गतिविधियों में शामिल थीं।