वडोदरा. भारत सरकार की मिशन कर्मयोगी पहल के तहत संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहाण ने गुरुवार को डाक कर्मयोगी नवाचारी डिजिटल प्रशिक्षण प्लेटफार्म के माध्यम से फेज-2 व अन्य 25 ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की।
यहां पोस्टल प्रशिक्षण केंद्र में शुरुआत करने के बाद चौहाण ने कहा कि डाक कर्मयोगी नवाचारी डिजिटल प्रशिक्षण प्लेटफार्म के माध्यम से डाक विभाग के विभिन्न पोस्टल प्रशिक्षण केंद्रों व क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों की ओर से तैयार किए गए विभिन्न पाठ्यक्रम निश्चित रूप से कर्मचारियों मे क्षमता वृद्धि करने और विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कर्मयोगी बनाने का महत्वपूर्ण मोड़ बनेंगे।उन्होंने डाक विभाग के इन-हाउस प्रतिभा के साथ इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा डाक कर्मयोगी सॉफ्टस्किल प्रोग्राम को विकसित करने की सराहना की। चौहाण ने कहा कि इस माध्यम से 4.5 लाख विभागीय कर्मचारियों की क्षमता निर्माण का लक्ष्य रखा है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम डाक कर्मचारियों के पेशेवर विकास, कार्य संतुष्टि, कार्य प्रोद्योगिता, कॅरियर की प्रगति, परिवर्तन को समायोजित करने की क्षमता और टीम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप डाक कर्मयोगी ग्राहकों की संतुष्टि और कार्य के प्रति निष्ठा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे। उन्होंने डाक विभाग के कर्मचारियों की कार्यशीलता मेहनत की सराहना की और देश के नागरिकों को आश्वासन दिया कि डाक विभाग सदैव सर्वश्रेष्ठ ग्राहक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित रहेगा। सांसद रंजनबेन भट्ट ने डाक विभाग की विभिन्न क्षमता निर्माण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विकसित करने की सराहना की। डाक सेवाओं के महानिदेशक आलोक शर्मा ने डाक कर्मयोगी के तहत शुरू होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।