27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा : बाल मेले में सीएम की मौजूदगी में ड्रोन से शूटिंग, मचा हडकंप

कैमरा संचालक हिरासत में देशभर में कार्गो हैंडलिंग, स्टार्टअप, निर्यात व वित्तीय प्रबंधन में गुजरात अग्रणी : मुख्यमंत्री

less than 1 minute read
Google source verification
वडोदरा : बाल मेले में सीएम की मौजूदगी में ड्रोन से शूटिंग, मचा हडकंप

वडोदरा. मनपा की शिक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को शहर के कमाटीबाग में आयोजित 50वें बाल मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया।

वडोदरा. मनपा की शिक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को शहर के कमाटीबाग में आयोजित 50वें बाल मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया। सीएम की मौजूदगी में ड्रोन से शूटिंग करने से हडकंप मच गया।
कमाटीबाग में बाल मेले के उद्घाटन समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री पटेल मौजूद थे। इस दौरान समारोह स्थल के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखा। सुरक्षाकर्मियों ने ध्यान आने पर ड्रोन को नीचे उतरवाकर ड्र्रोन कैमरे के संचालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने शिक्षा समिति के स्कूल के रिकार्ड के लिए शूटिंग करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने समिति के स्कूलों में दी जा रही शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बताया।

वीसीसीआई एक्सपो का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पटेल ने वडोदरा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से नवलखी मैदान पर आयोजित वीसीसीआई-एक्सपो-2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने देशभर में कार्गो हैंडलिंग, स्टार्टअप, निर्यात व वित्तीय प्रबंधन में गुजरात को अग्रणी बताया।
उन्होंने अर्थव्यवस्था की रीढ़ लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों (एमएसएमई) के सर्वांगीण विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, अखंडता, समावेशी विकास एवं अन्तरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि इन चारों मंत्रों से औद्योगिक इकाइयों का उत्पादन विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगा।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई गुजरात का अभिन्न अंग है और वर्तमान में गुजरात में ऐसे लगभग 8.66 लाख उद्योग कार्यरत हैं। इनके विकास के लिए गुजरात सरकार की ओर से विभिन्न कदम उठाए गए हैं। एक्सपो में गुजरात और केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अलावा निजी निर्माता हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक्सपो के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया।