17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा : रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार से हटाए अतिक्रमण

रेल मंडल के वाणिज्य विभाग, आरपीएफ, मनपा व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई वडोदरा. शहर के रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार एवं परिचालित क्षेत्र से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।यातायात प्रवाह को सुचारू बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान वडोदरा रेल […]

less than 1 minute read
Google source verification

रेल मंडल के वाणिज्य विभाग, आरपीएफ, मनपा व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

वडोदरा. शहर के रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार एवं परिचालित क्षेत्र से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।यातायात प्रवाह को सुचारू बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान वडोदरा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), वडोदरा मनपा और शहर की यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अतिक्रमण हटाना और स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदुओं के साथ-साथ परिभ्रमण क्षेत्र में बाधा डालने वाले अनाधिकृत वाहनों को हटाना था।
अभियान के दौरान मनपा के अधिकारियों ने शहर पुलिस की सहायता से रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर खड़ी अनाधिकृत लॉरियों को हटाया, जो वाहनों की सुचारू आवाजाही में बाधा डाल रही थीं। परिभ्रमण क्षेत्र में यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों को जब्त किया।
कार्रवाई के दौरान मनपा की टीम ने 6-7 अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। यातायात पुलिस ने करीब 10-11 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया।
यह अभियान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर यातायात की आवाजाही को सुचारू बनाने और समग्र यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए चल रही पहल का हिस्सा है।
वडोदरा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने सभी यात्रियों और स्टेशन उपयोगकर्ताओं से अपील की कि वे अपने वाहन केवल निर्दिष्ट और अधिकृत पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। साथ ही सुरक्षित, सुलभ और भीड़-भाड़ से मुक्त स्टेशन वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।