
People performed in Vadodara
वडोदरा. शहर के डभोई रोड स्थित शांतिनगर-२ सोसायटी में पिछले पांच वर्षों से गटर की समस्या का समाधान नहीं होने से गंदा पानी सोसायटियों में भरने लगा है। अनेक बार शिकायत के बावजूद कोई हल नहीं निकलने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मंगलवार को वार्ड ऑफिस में प्रदर्शन किया और शीघ्र समस्या का हल कराने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शांतिनगर-२ सोसायटी में एक-दो नहीं अपितु पांच वर्षों से गटर की समस्या है। स्थिति यह है कि गटर ब्लॉक होने के कारण अब गंदा व प्रदूषित पानी सोसायटी स्थित खुली जगह में भर रहा है, जिससे खुली जगह तालाब सी लग रही है। ऐसे में बीमारियां फैलने की दहशत है। इस संबंध में स्थानीय पार्षदों से लेकर वार्ड ऑफिस तक अनेक बार लिखित में शिकायत की गई, लेकिन रिसाव हो रही गटर के पानी की समस्या का कोई हल नहीं निकला है। इस बीच अक्रोशित लोग ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए कॉर्पोरेशन हाय..हाय.. के नारे लगाए और रोष व्यक्त किया।
Published on:
05 Mar 2019 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
