18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब बेचने से जुड़ी वडोदरा जिले की 300 महिलाओं को पुलिस बनाएगी आर्थिक रूप से मजबूत

मुख्यधारा में लाने को सुरक्षा सेतु सोसाइटी, ग्रामीण पुलिस का संवेदनशील अभियान वडोदरा. ग्रामीण पुलिस ने जिले की लगभग 300 महिलाओं को सम्मान के साथ मुख्यधारा में लाने का कार्य शुरू किया है। यह महिलाएं अपने जीवन में सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने के कारण शराब बेचने की गतिविधियों में शामिल हो गईं।जिला […]

2 min read
Google source verification

जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद।

मुख्यधारा में लाने को सुरक्षा सेतु सोसाइटी, ग्रामीण पुलिस का संवेदनशील अभियान

वडोदरा. ग्रामीण पुलिस ने जिले की लगभग 300 महिलाओं को सम्मान के साथ मुख्यधारा में लाने का कार्य शुरू किया है। यह महिलाएं अपने जीवन में सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने के कारण शराब बेचने की गतिविधियों में शामिल हो गईं।
जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने ऐसी महिलाओं को सहायता प्रदान करने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कदम उठाए हैं। इस अभियान के पीछे की भूमिका दिलचस्प है। वडोदरा ग्रामीण पुलिस शराब की बिक्री और सेवन जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कार्रवाई करती है। विशेषकर जब देशी शराब की दुकानों पर छापे मारे जाते हैं तो अक्सर महिलाएं भी इसमें शामिल होती हैं।
महिलाओं को ऐसी गतिविधियों से स्थायी रूप से दूर करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने ऐसी महिलाओं का सर्वेक्षण कराया। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के वैकल्पिक तरीकों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पुलिस और सामाजिक संगठनों की मदद ली।
पुलिस की ओर से किए गए सर्वेक्षण में पता चला है कि देशी शराब की बिक्री में शामिल 40 प्रतिशत महिलाएं विधवा हैं, जो अपने पति की मौत के बाद विकट स्थिति में आ गई थीं। अन्य महिलाएं अपने पति की ओर से त्याग दिए जाने या छोड़ दिए जाने, पति के दिव्यांग होने जैसे कारणों से ऐसी गतिविधियों में संलग्न होती थीं।
यह गतिविधि क्यों? इस प्रश्न का उत्तर भी सर्वेक्षण में मिला। एक तो महिलाओं की सामाजिक स्थिति ऐसी थी कि वे घर के पास ही काम कर सकती थीं, तथा दूसरा इस कार्य में अधिक शारीरिक मेहनत की आवश्यकता नहीं होती थी।
ऐसी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए वडोदरा ग्रामीण पुलिस की ओर से एक अभियान शुरू किया गया। ऐसी महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए उन्हें वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

ब्यूटी पार्लर का दिया जाएगा प्रशिक्षण

सुरक्षा सेतु सोसायटी, वडोदरा ग्रामीण पुलिस और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से ऐसी महिलाओं को ब्यूटी पार्लर के काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें अच्छी खासी रकम की किट दी जाएगी। इन महिलाओं को पुलिस के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से मुख्यधारा में लाया जाएगा। इस प्रशिक्षण से महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं। वे स्वयं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं। यह प्रशिक्षण सभी महिलाओं को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ब्यूटी पार्लर व्यवसाय शुरू करने के लिए एक किट भी प्रदान की जाएगी।
पहले चरण में इस अभियान में 300 महिलाओं को शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशनवार पादरा में 29, वडू में 28, वरणामा में 25, वडोदरा तहसील में 32, सावली में 13, भादरवा में 10, मंजूसर में 47, डेसर में 22, डभोई में 50, वाघोडिया में 30, करजण में 79, शिनोर में 37, चाणोद में 23 और जरोद में 11 लक्षित महिलाएं हैं।