20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा मनपा का 6219 करोड़ का कर मुक्त बजट

ड्राफ्ट बजट सामान्य सभा में पेश, चर्चा के बाद कल हो सकता है मंजूर वडोदरा (Vadodara). महानगर पालिका की सामान्य सभा में सोमवार को वर्ष 2025-26 का मनपा का 6219.81 करोड़ रुपए का कर मुक्त (Tax Free) ड्राफ्ट बजट (Draft Budget) पेश किया गया। चर्चा के बाद बुधवार को बजट मंजूर हो सकता है।सयाजी सभागृह […]

2 min read
Google source verification

ड्राफ्ट बजट सामान्य सभा में पेश, चर्चा के बाद कल हो सकता है मंजूर

वडोदरा (Vadodara). महानगर पालिका की सामान्य सभा में सोमवार को वर्ष 2025-26 का मनपा का 6219.81 करोड़ रुपए का कर मुक्त (Tax Free) ड्राफ्ट बजट (Draft Budget) पेश किया गया। चर्चा के बाद बुधवार को बजट मंजूर हो सकता है।सयाजी सभागृह में सामान्य सभा की बैठक में स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. शीतल मिस्त्री ने महापौर पिंकी सोनी के समक्ष 2024-25 का संशोधित बजट और 2025-26 का 6219.81 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया। इसके साथ ही बैठक में शहरी प्राथमिक शिक्षा समिति का 259 करोड़ रुपए का बजट भी पेश किया गया। स्थायी समिति के अध्यक्ष ने वडोदरा के लिए सर्वांगीण विकासोन्मुख बजट का दावा करने के साथ-साथ जानकारी भी दी। बजट बैठक बुधवार तक जारी रहेगी।

विपक्ष ने रखा मतपत्रों से चुनाव का प्रस्ताव

विपक्ष की ओर से 443 संशोधन प्रस्ताव और सुझाव पेश किए गए हैं। इनमें वडोदरा मनपा के आगामी चुनाव मतपत्रों के माध्यम से कराने का प्रस्ताव शामिल है।

शिवजी की सवारी उत्सव के लिए एक करोड़ चुकाने की मांग

बैठक की शुरुआत में भाजपा से निलंबित पार्षद अल्पेश लिबछिया ने कहा कि 2023 में शिवजी की सवारी उत्सव के लिए एक करोड़ रुपए का बिल चुकाने का प्रस्ताव स्थायी समिति ने स्थगित कर दिया है। यह राशि तुरंत मंजूर करनी चाहिए।

इस बीच, स्थायी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शहर में वृंदावन चार रास्ता, खोडियार नगर, समा तालाब, वासणा जंक्शन फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने आवास योजनाएं और एक नेटवर्क स्थापित किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर के लोगों को पर्याप्त दबाव के साथ पानी मिले।

विश्वामित्री नदी में बाढ़ रोकने की योजना

शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण, आजवा सरोवर के पास सफारी पार्क, विश्वामित्री नदी में बाढ़ रोकने की योजना समेत व्यापक विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है।

कर में 50 करोड़ रुपए की वृद्धि खारिज

स्थायी समिति ने मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त की ओर से सुझाए गए 50 करोड़ रुपए की कर वृद्धि को खारिज कर दिया था और कर मुक्त बजट को मंजूरी दी थी। आगामी वर्षों में शहर के विकास के लिए 19 सुझाव दिए गए हैं।