scriptAhmedabad news: जानें ये ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन | Vadodara railway station, indian railway, indian trains | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad news: जानें ये ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

Ahmedabad railway station, indian railway pnr, indian railway reservation, indian railways booking, Madhya pradesh की ओर जाने वाली ट्रेनेंं डायवर्ट हो जाएंगी

अहमदाबादSep 16, 2019 / 10:23 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad news: जानें ये ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

Ahmedabad news: जानें ये ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

अहमदाबाद. अहमदाबाद से होकर मध्य प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों को अब वडोदरा स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। इसका कारण है कि वडोदरा में ही छायापुरी रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है, जहां से अहमदाबाद से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनेंं डायवर्ट हो जाएंगी। हालांकि अभी तीन-चार माह यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा। वडोदरा स्टेशन जाने से इन ट्रेनों का इंजन बदलता है, जिससे कुछ वक्त लग जाता है। इन ट्रेनों को छायापुरी स्टेशन से चले जाने से ना सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि वडोदरा स्टेशन का बोझ भी घटेगा।
वडोदरा शहर में आबादी बढऩे के साथ दिनों- दिन ट्रासपोर्ट का विकास हो रहा है। शहर में लोगों की आवागमन सुविधा बढ़ाने व भीड़ को कम करने के लिए छायापुरी को सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। ऐसा होने से वडोदरा रेलवे स्टेशन पर इंजन रिवर्सल व भीड़ से बचने के मद्देनजर राजकोट और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की ओर मध्य प्रदेश जानेवाली 06 ट्रेनें 17 दिसम्बर से वडोदरा स्टेशन के बजाय आकर छायापुरी स्टेशन से ही डायवर्ट हो जाएंगी, जिससे यात्रा के समय में 30 से 40 मिनट तक की बचत होगी। इन ट्रेनों को 17 दिसम्बर से छायापुरी रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज दिया गया है।
ट्रेन संख्या 11463/11464 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस (वाया- इटारसी)
ट्रेन संख्या 11465/11466 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस (वाया बीना)
ट्रेन 19575/19576 ओखा -नाथद्वारा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12477/12478 जामनगर -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12475/12476 हापा -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15046/15045 ओखा -गोरखपुर एक्सप्रेस।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad news: जानें ये ट्रेनें नहीं जाएंगी वडोदरा स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो