
Vadodara railway : ट्रेन संचालन पर बरतें सावधानी
वडोदरा. वडोदरा मंडल कार्यालय परिसर में 'ट्रेन ऑपेरशन में सेफ़्टी' पर सेमिनार हुआ। वडोदरा के मंडल रेल प्रबंधक देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक के अलावा 120 प्वॉइन्टमेनों ने इस सेमिनार में भागेदारी की। सेमिनार में कर्र्मचारियों को ट्रेन ऑपरेशन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इसके अलावा उन्हें ड्यूटी से आने से पूर्व पूर्ण आराम करने व उचित यूनिफॉर्म रहने की सलाह दी गई। हैंड सिंग्नल व दूसरे औजारों को वर्किंग अवस्था में रखने के लिए भी बताया गया।
गांधीनगर रेलवे क्रॉसिंग रहेगा बंद
अहमदाबाद. अहमदाबाद मण्डल पर कलोल-गांधीनगर रेलखंड के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 09 मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से 12 फरवरी को रात 8 बजे तक बंद रहेगा । सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान गांधीनगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं 10 एवं 11 का इस्तेमाल कर सकते है।
Published on:
09 Feb 2020 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
