
वडोदरा में विश्वामित्री का जलस्तर १८ फीट
वडोदरा. शहर में हुई बारिश के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का पानी आजवा डैम में आने के कारण विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढऩे लगा है। बुधवार शाम को नदी का जलस्तर १८.५० फीट पर पहुंचने से प्रशासन सतर्क हुआ है। निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सर्तकता के भागरुप एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात की गई है।
जानकारी के अनुसार शहर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के पानी की आवक बढऩे से आजवा डैम का जलस्तर २१२.२५ फीट पर पहुंच गया है। ऐसे में डैम से विश्वामित्री नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण नदी के जलस्तर भी बढऩे लगा है। बुधवार शाम को सात बजे नदी का जलस्तर १८.५० फीट पर पहुंच गया। लेकिन अभी बारिश नहीं होने के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने की संभावना कम दिखाई दे रही है। दूसरी ओर, भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट है।
Published on:
28 Aug 2019 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
