16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी के किनारे बसे कराली गांव में भी पानी की किल्लत

एक सप्ताह से पानी की विद्युत मोटर खराब, नदी का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

less than 1 minute read
Google source verification
Water problem

नदी के किनारे बसे कराली गांव में भी पानी की किल्लत

वडोदरा. जिले की डभोई तहसील से गुजर रही देवनदी के किनारे बसा होने के बावजूद कराली गांव में पानी की किल्लत है। ७०० से अधिक की आबादी वाला यह गांव ग्राम पंचायत के अधीन है और यहां पर ग्राम पंचायत की ओर से घर-घर में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से विद्युत मोटर खराब होने के कारण इस गांव के लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
नलकूपों का जलस्तर घटने व विद्युत मोटर के खराब होने के कारण पिछले एक सप्ताह से स्थानीय लोग पानी की समस्या से प्रभावित हैं। दूसरी ओर, नदी में भी पानी कम है, ऐसे में करीब एक किलोमीटर का सफर तय करके नदी के पट से गंदा पानी ला रहे हैं। शुद्ध पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को बीमारियां फैलने की आशंका हैं।
हालात यह हैं कि सुबह जागने के साथ ही लोग पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं। नदी के पट में भी गंदा पानी होने के कारण लोगों ने मांग की है कि शीघ्र समस्या हल होनी चाहिए।


स्थानीय लोगों का आरोप :
गांव की महिला हंसाबेन पाटणवाडिया के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रदूषित पानी पीना पड़ रहाहै। नहाने व कपड़े धोने के लिए भी नदी से ही पानी लाना पड़ता है।
गांव के निवासी नरेशभाई पटेल का आरोप है कि तेज गर्मी में भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। नदी के पट में पशुओं को पानी पिलाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है।