
नदी के किनारे बसे कराली गांव में भी पानी की किल्लत
वडोदरा. जिले की डभोई तहसील से गुजर रही देवनदी के किनारे बसा होने के बावजूद कराली गांव में पानी की किल्लत है। ७०० से अधिक की आबादी वाला यह गांव ग्राम पंचायत के अधीन है और यहां पर ग्राम पंचायत की ओर से घर-घर में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से विद्युत मोटर खराब होने के कारण इस गांव के लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
नलकूपों का जलस्तर घटने व विद्युत मोटर के खराब होने के कारण पिछले एक सप्ताह से स्थानीय लोग पानी की समस्या से प्रभावित हैं। दूसरी ओर, नदी में भी पानी कम है, ऐसे में करीब एक किलोमीटर का सफर तय करके नदी के पट से गंदा पानी ला रहे हैं। शुद्ध पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को बीमारियां फैलने की आशंका हैं।
हालात यह हैं कि सुबह जागने के साथ ही लोग पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं। नदी के पट में भी गंदा पानी होने के कारण लोगों ने मांग की है कि शीघ्र समस्या हल होनी चाहिए।
स्थानीय लोगों का आरोप :
गांव की महिला हंसाबेन पाटणवाडिया के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रदूषित पानी पीना पड़ रहाहै। नहाने व कपड़े धोने के लिए भी नदी से ही पानी लाना पड़ता है।
गांव के निवासी नरेशभाई पटेल का आरोप है कि तेज गर्मी में भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। नदी के पट में पशुओं को पानी पिलाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है।
Published on:
05 May 2019 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
