7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा के युवक को कतर की कंपनी में 3 महीने से बनाया बंधक

परिजनों ने सांसद, पीएमओ से मांगी मदद वडोदरा. शहर के एक युवक को कतर के दोहा में तीन महीने से बंधक बनाने का मामला सामने आया है।युवक अमित गुप्ता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमित को एक छोटी सी कोठरी में बंद रखा गया। उसे बंधक बनाने के कारण के बारे में उन्हें […]

less than 1 minute read
Google source verification

परिजनों ने सांसद, पीएमओ से मांगी मदद

वडोदरा. शहर के एक युवक को कतर के दोहा में तीन महीने से बंधक बनाने का मामला सामने आया है।
युवक अमित गुप्ता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमित को एक छोटी सी कोठरी में बंद रखा गया। उसे बंधक बनाने के कारण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।
कतर के दोहा में एक कंपनी के कंट्री हेड के रूप में कार्यरत अमित को बंधक बना लिया गया। युवक के परिजन और पत्नी वडोदरा के तरसाली स्थित मधुवन सोसाइटी में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित को कतर की स्टेट सिक्योरिटी ने पिछले तीन महीनों से छोटी-सी अंधेरी कोठरी में बंधक बनाकर रखा है। उसे बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही ।
उन्होंने कहा कि पुत्र के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किए बिना ही बंधक बनाया गया है। दूतावास से बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्हें केवल एक बार अपने बेटे से मिलने की अनुमति दी गई।
अमित गुप्ता की पत्नी ने इस मामले में पीएमओ से भी मदद मांगी। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि उनका बेटा सुरक्षित भारत लौटाए। अमित 2013 से कतर के दोहा में काम कर रहा है। उसे कथित तौर पर एक आईटी कंपनी से डेटा चोरी करने के झूठे आरोप में बंधक बनाया गया।
अमित के दोनों बच्चे और पत्नी भी काफी चिंतित हैं। अमित के पिता जगदीश ने कंपनी को ईमेल और कूरियर के जरिए पत्र भेजकर मदद मांगी है। उन्होंने पुत्र की रिहाई के लिए मदद की गुहार लगाते हुए वडोदरा के सांसद से संपर्क किया। सांसद डॉ. हेमांग जोशी के मुताबिक, हम यहां दूतावास और विदेश मंत्रालय से बात करेंगे और कतर दूतावास से भी बात करेंगे।